Monday, February 15, 2010

धुएं में मत उडाओ 35 हजार

राजसमंद। शहर में 17 मार्च से पांच दिन तक नगर पालिका की ओर से गणगौर पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका ने स्वीकृत बजट में 15 फीसदी इजाफा भी किया है लेकिन शहरवासियों ने केवल आतिशबाजी को गणगौर मेले का आधार नहीं बनाने की अपील की है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इसे भव्यता देने के लिए स्वीकृत बजट में 15 फीसदी की बढोतरी कर खर्च सीमा करीब 10 लाख रूपए कर दी गई है। इसमें आतिशबाजी के लिए 35 हजार रूपए का बजट रखा गया है। आतिशबाजी का ठेका देने के लिए निविदाएं भी आमंत्रित की गई हैं। पांच दिन तक चलने वाले मेले में इस बार पालिका ने लाफ्टर चैलेंज के कलाकारों को बुलाने, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों की प्रस्तुतियां आदि का भी प्रावधान रखा है।
शहर खस्ताहालमहज दो किलोमीटर लंबी सडक के इर्द-गिर्द बसा शहर खस्ताहाल हो चला है। पिछले तीन सालों के दौरान एकमात्र सडक का नवीनीकरण को दूर, पैबंद तक नहीं लगाए गए हैं, सफाई व्यवस्था को तो मानों सांप सूंघ गया है, ऎसे में आतिशबाजी के नाम पर धन खर्च करने का शहरवासियों ने विरोध किया है।
कलक्टर से अपीलइस आशय का एक आग्रह पत्र बकेश सनाढ्य के नेतृत्व में नगर पालिका आयुक्त नारायणसिंह सांदू व जिला कलक्टर औंकारसिंह के नाम भी भेजा गया। इसमें पर्यावरण की दुहाई देकर आतिशबाजी रोकने की अपील की गई है।
इनका कहना हैगणगौर मेले में आखिरी दिन आतिशबाजी का कार्यक्रम रखने की योजना है। अगर विरोध होता है तो इस दिशा में विचार-विमर्श किया जाएगा। नारायणसिंह सांदू, आयुक्त, नगरपालिका

No comments: