Sunday, February 7, 2010

बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

राजसमंद। जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। राजसमंद के शहरी चिकित्सालय में सुबह जिला कलक्टर ओंकारसिंह ने नौनिहाल को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान का आगाज किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डॉ. एम.एल. देवडा ने बताया कि अभियान के तहत जिले भर के करीब 186543 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लक्ष्य के मुकाबले करीब एक लाख बच्चों को दवा पिलाई गई।
इसके लिए 1478 बूथों मोबाइल टीम, ट्रांजिट पोइन्ट सहित 3052 कार्यकर्ता व 153 सुपरवाइजरों ने दवा पिलाने का कार्य किया। समीपवर्ती तासोल गांव में महादेव नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को बूथ तक लाने व दवा पिलाने में सहयोग दिया।
नाथद्वारा। अभियान के अन्तर्गत रविवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई। प्रभारी चिकित्साघिकारी डॉ. कैलाश भारद्वाज ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
कुंभलगढ। अभियान के दूसरे चरण में चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रहलादसिंह सोलंकी ने बच्चे को दवा पिलाकर ब्लॉक में कार्यक्रम की शुरूआत की। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए बूथों पर आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिन सहित चिकित्सार्मियों ने दवा पिलाने का कार्य किया।

No comments: