राजसमंद। वेलेंटाइन-डे पर रविवार को युवा अपने परिवार जनों और परिचितों से छिपते-छिपाते अपने वेलेंटाइन के पास पहुंचे और एकांत और खुशनुमा माहौल में जाकर अपने प्यार का इजहार किया। युवक-युवतियों ने चाहने वालों के साथ ही रिश्तेदारों और दोस्तों को भी दिनभर बधाइयां दी। कइयों ने अपने-अपने वेलेंटाइन को यादगार तोहफे दिए। गिफ्ट गैलेरियों और फूलों की दुकानों पर खासी भीड रही। इस बार दो प्यार करने वालों के लिए अच्छी बात यह रही कि जिलेभर में कहीं भी वेलेंटाइन-डे का विरोध करने वाला नहीं मिला।
मुख्यालय स्थित एरिगेशन गार्डन और नौ चौकी पाल पर नव विवाहित जोडे और फ्रेण्ड्स ने एक-दूसरे के साथ सुनहरे पल बिताए। अपने प्यार को मजबूती देने के लिए तोहफे भी आदान-प्रदान किए। सुबह करीब दस बजे बाद एरिगेशन पाल व गार्डन के अलावा नौचौकी पाल की ओर बाइक पर सवार युवक-युवतियों के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। ऎसी ही चहल-पहल ढलते सूर्य के साथ सुहानी रोशनी के संग भी नजर आई। कई लोगों ने अपने प्यार को बरकरार रखने की दुआ मांगने के लिए मंदिरों और आराधना स्थलों की ओर कदम बढाए और वंदना कर सात जनमों तक का साथ मांगा। शहर सहित जिलेभर में युवाओं में इस अवसर पर त्योहारी उत्साह नजर आया।
खूब बिके कार्ड और फूल वेलेंटाइंन डे के चलते शहर में गुलाब सहित अन्य फूलों और गुलदस्तों की जमकर बिक्री हुई तो गिफ्ट शॉप पर भी पसंदीदा काड्र्स व उपहार खरीदने वालों का तांता लगा रहा। मोबाइल पर मैजेस भेजने का सिलसिला भी दिनभर चला।
किया प्यार का इजहारएरिगेशन गार्डन और नौचौकी पाल पहुंचने वालों में अघिकतर नव विवाहित जोडे थे, जो चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर सवार होकर पहुंचे। विरोध जैसी किसी भी आशंका से दूर युवक-युवतियों ने खुलकर अपने प्रेम का इजहार किया और पसंदीदा होटलों-रेस्तरांओं पर जाकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
मुख्यालय स्थित एरिगेशन गार्डन और नौ चौकी पाल पर नव विवाहित जोडे और फ्रेण्ड्स ने एक-दूसरे के साथ सुनहरे पल बिताए। अपने प्यार को मजबूती देने के लिए तोहफे भी आदान-प्रदान किए। सुबह करीब दस बजे बाद एरिगेशन पाल व गार्डन के अलावा नौचौकी पाल की ओर बाइक पर सवार युवक-युवतियों के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। ऎसी ही चहल-पहल ढलते सूर्य के साथ सुहानी रोशनी के संग भी नजर आई। कई लोगों ने अपने प्यार को बरकरार रखने की दुआ मांगने के लिए मंदिरों और आराधना स्थलों की ओर कदम बढाए और वंदना कर सात जनमों तक का साथ मांगा। शहर सहित जिलेभर में युवाओं में इस अवसर पर त्योहारी उत्साह नजर आया।
खूब बिके कार्ड और फूल वेलेंटाइंन डे के चलते शहर में गुलाब सहित अन्य फूलों और गुलदस्तों की जमकर बिक्री हुई तो गिफ्ट शॉप पर भी पसंदीदा काड्र्स व उपहार खरीदने वालों का तांता लगा रहा। मोबाइल पर मैजेस भेजने का सिलसिला भी दिनभर चला।
किया प्यार का इजहारएरिगेशन गार्डन और नौचौकी पाल पहुंचने वालों में अघिकतर नव विवाहित जोडे थे, जो चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर सवार होकर पहुंचे। विरोध जैसी किसी भी आशंका से दूर युवक-युवतियों ने खुलकर अपने प्रेम का इजहार किया और पसंदीदा होटलों-रेस्तरांओं पर जाकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
No comments:
Post a Comment