नाथद्वारा। शहर के व्यस्ततम सिंधी कॉलोनी में रोड पर स्थित एक मकान पर मंगलवार रात को एक मकान में चोरी हो गई जिसमें चोरों ने गहने आदि चुरा लिए। जानकारी के अनुसार सिंधी कॉलोनी में मोहनलाल तेली अपने परिवार सहित मंगलवार को कांकरोली स्थित ससुराल पक्ष में शादी में गया हुआ था। रात्रि के समय पर घर पर कोई नहीं होने पर चोरों ने मैनगेट का ताला तोडकर अन्दर प्रवेश किया तथा भूतल पर बने एक कमरें में रखी पेटियों व दीवार में बनी अलमारी का ताला तोडकर अन्दर रखे गहने आदि चुरा लिए।
चोरों ने प्रथम मंजिल पर बने दो कमरों में भी ताला तोडकर वहां रखी अलमारी में रखे गहने आदि चुरा लिए। पीडित के पुत्र कैलाश ने बताया कि चोर सोने की चार चेन, गले के दो हार व रखडी, कानों की झुमकियां सहित एक पेटी में रखी नकदी आदि चुरा ले गए। इधर, मोहल्लेवासियों ने रात्रि के समय गश्त बढाने की प्रशासन से मांग की है। चोरी की घटना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच कर दी है।
दुकानों से नकदी व सामान चोरी
भीम । कस्बे के ट्रक स्टैण्ड स्थित दो दुकानों से चोर नकदी, रिचार्ज कूपन तथा सोने की अंगूठी चुरा ले गए। जैन टेली सॉल्यूशन तथा सांखला शू स्टोर के शटर के ऊपर लगे रोशनदान को तोडकर चोरों ने दुकान में घुसकर हजारों का माल साफ कर दिया। जैन टेली सॉल्यूशन के मालिक किरण गन्ना ने बताया कि चोर दुकान से 11 हजार रूपए नकद, दो हजार रूपए के रिचार्ज कूपन चुरा ले गए। इसी तरह इनके पडोसी शू-मेकर दुर्गाप्रसाद की दुकान से करीब बारह हजार रूपए नकद तथा छह ग्राम वजनी सोने की अंगूठी चुरा ले गए। थानाधिकारी सुन्दरलाल सोनी ने बताया कि कस्बे में गश्त के प्रबन्ध और पुख्ता किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
चोरों ने प्रथम मंजिल पर बने दो कमरों में भी ताला तोडकर वहां रखी अलमारी में रखे गहने आदि चुरा लिए। पीडित के पुत्र कैलाश ने बताया कि चोर सोने की चार चेन, गले के दो हार व रखडी, कानों की झुमकियां सहित एक पेटी में रखी नकदी आदि चुरा ले गए। इधर, मोहल्लेवासियों ने रात्रि के समय गश्त बढाने की प्रशासन से मांग की है। चोरी की घटना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच कर दी है।
दुकानों से नकदी व सामान चोरी
भीम । कस्बे के ट्रक स्टैण्ड स्थित दो दुकानों से चोर नकदी, रिचार्ज कूपन तथा सोने की अंगूठी चुरा ले गए। जैन टेली सॉल्यूशन तथा सांखला शू स्टोर के शटर के ऊपर लगे रोशनदान को तोडकर चोरों ने दुकान में घुसकर हजारों का माल साफ कर दिया। जैन टेली सॉल्यूशन के मालिक किरण गन्ना ने बताया कि चोर दुकान से 11 हजार रूपए नकद, दो हजार रूपए के रिचार्ज कूपन चुरा ले गए। इसी तरह इनके पडोसी शू-मेकर दुर्गाप्रसाद की दुकान से करीब बारह हजार रूपए नकद तथा छह ग्राम वजनी सोने की अंगूठी चुरा ले गए। थानाधिकारी सुन्दरलाल सोनी ने बताया कि कस्बे में गश्त के प्रबन्ध और पुख्ता किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment