Tuesday, February 2, 2010

मैं ना पहनूं काली चूंदडी...

देवगढ। भगवान महावीर कन्या महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं सत्र समापन समारोह सोमवार को महावीर ब्रrाचार्य आश्रम में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। रंगारंग प्रस्तुतियों से भरे कार्यक्रम के शुरू में मुख्य अतिथि एवं संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष ख्यालीलाल दक ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का औपचारिक रूप से आगाज किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओ ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंै ना पहनूं.. गीत पर टीना मेहता, कान्हा अब तो मुरली...पर खुशबु एण्ड पार्टी एवं कोई चांद पे... गीत पर निवृत्ति जैन के नृत्य ने छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में तृतीय वर्ष की छात्राओं का माल्यार्पण करने के साथ उन्हें श्रीफल प्रदान कर विदाई भी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व उप जिला शिक्षा अघिकारी मदनसिंह चौहान, उत्तमचन्द सुखलेचा, रमेश कंसारा, भंवरलाल देरासरिया, सोहनलाल देरासरिया व सुवालाल मुणोत ने विचार व्यक्त किए। खण्ड शिक्षा अघिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन प्राचार्य गेहरीलाल पालीवाल ने किया।

No comments: