कुंवारिया। कस्बे के खाखलिया का खेडा बस्ती स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार सहित कक्षाकक्ष के ताले नहीं खुलने से विद्यार्थी काफी समय तक ताले खुलने की प्रतीक्षा करते रहे। इंतजार लंबा होता देख विद्यार्थियों का सब्र टूटने लगा तो बाद में पत्थरों से ताला तोडा गया। जानकारी के अनुसार खाखलिया का खेडा उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थी व अन्य अध्यापक निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंच गए लेकिन संस्था के मुख्य द्वार व कक्षाकक्ष के दरवाजों के ताले नहीं खुलने से विद्यार्थी यहां-वहां भटकते रहे।
सूचना पर कुंवारिया पटवारी लालूराम लोहार, महासतियों की मादडी पटवारी नत्थू खान आदि कर्मचारी मौके पर पहंुचे। संस्था प्रधान मदनलाल रेगर भी करीब 11 बजे विद्यालय में पहुंच गए व अतिरिक्त चाबियां होने से कक्षा-कक्ष के ताले तो खोल दिए गए, लेकिन मुख्य गेट की चाबियां नहीं होने से दरवाजा बंद ही रहा। दोपहर बारह बजे तक संस्था के मुख्य दरवाजे का ताला नहीं खुलते देख पटवारी ने पत्थर से ताले को तोडकर गेट को खोला।
विद्यालय पर ताला लगे होने की सूचना पर नोडल केन्द्र प्रभारी जसवंत पुरी गोस्वामी, खण्ड शिक्षा अघिकारी मोहनलाल पालीवाल, केशुलाल बुनकर आदि अधिकारी मौके पर पहंुचे और घटना की जानकारी ली।
सूचना पर कुंवारिया पटवारी लालूराम लोहार, महासतियों की मादडी पटवारी नत्थू खान आदि कर्मचारी मौके पर पहंुचे। संस्था प्रधान मदनलाल रेगर भी करीब 11 बजे विद्यालय में पहुंच गए व अतिरिक्त चाबियां होने से कक्षा-कक्ष के ताले तो खोल दिए गए, लेकिन मुख्य गेट की चाबियां नहीं होने से दरवाजा बंद ही रहा। दोपहर बारह बजे तक संस्था के मुख्य दरवाजे का ताला नहीं खुलते देख पटवारी ने पत्थर से ताले को तोडकर गेट को खोला।
विद्यालय पर ताला लगे होने की सूचना पर नोडल केन्द्र प्रभारी जसवंत पुरी गोस्वामी, खण्ड शिक्षा अघिकारी मोहनलाल पालीवाल, केशुलाल बुनकर आदि अधिकारी मौके पर पहंुचे और घटना की जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment