कुंवारिया। रेलमगरा पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान रेखा अहीर ने कहा कि पंचायत समिति क्षेत्र में विकास के कार्यो में धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी।
वे रविवार को समीपवर्ती पीपली अहीरान गांव के चारभुजा मंदिर परिसर में अभिनंदन समारोह को संबोघित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के हर गांव व छोटी से छोटी बस्ती का विकास कराया जाएगा।
ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का प्राथमिकता से समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। अभिनदंन समारोह की अध्यक्षता हीरालाल जैन ने की। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य हरलाल खटीक, रेलमगरा सरपंच प्रकाश चौधरी, बंशीलाल अहीर, पीपली अहीरान सरपंच सुन्दर देवी अहीर आदि ने विचार भी व्यक्त किए। अभिनंदन समारोह से पूर्व क्षेत्र के गोगाथला, प्रेमपुरा, मोर्रा, मालीखेडा, पीपली अहीरान, मेघाखेडा आदि गांवों से बडी संख्या में ग्रामीणों के साथ नवनिर्वाचित जनप्रतिघियों का जुलूस निकाला गया।
वे रविवार को समीपवर्ती पीपली अहीरान गांव के चारभुजा मंदिर परिसर में अभिनंदन समारोह को संबोघित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के हर गांव व छोटी से छोटी बस्ती का विकास कराया जाएगा।
ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का प्राथमिकता से समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। अभिनदंन समारोह की अध्यक्षता हीरालाल जैन ने की। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य हरलाल खटीक, रेलमगरा सरपंच प्रकाश चौधरी, बंशीलाल अहीर, पीपली अहीरान सरपंच सुन्दर देवी अहीर आदि ने विचार भी व्यक्त किए। अभिनंदन समारोह से पूर्व क्षेत्र के गोगाथला, प्रेमपुरा, मोर्रा, मालीखेडा, पीपली अहीरान, मेघाखेडा आदि गांवों से बडी संख्या में ग्रामीणों के साथ नवनिर्वाचित जनप्रतिघियों का जुलूस निकाला गया।
No comments:
Post a Comment