नाथद्वारा। मुम्बई के उद्योगपति के पुत्र की उदयपुर में हो रही शादी के विवाह बंधन मे बंधने से पूर्व दूल्हा-दुल्हन मंगलवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा पहुंचे। उदयपुर स्थित लीला रीजेंसी में परिणय सूत्र में बंधने वाले वर वरूण व वधू नेहा ने मंगलवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर पर मत्था टेकने पहुंचे।
दोनों ने आराध्य प्रभु श्रीनाथजी के ग्वाल की झांकी के दर्शन किए। इस दौरान लडकी व लडके के माता-पिता के अलावा मंदिर मंडल सदस्य व वधू पक्ष के रिश्तेदार आर्किटेक्ट निरंजन हीरानंदानी पहुंचे। कई अन्य रिश्तेदार, विदेशी व प्रवासी भारतीय मेहमान व दोनों पक्षों के मित्र, अन्य परिचित भी उनके साथ थे।
सभी ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन के पश्चात मंदिर विस्तार योजना के प्रथम चरण का अवलोकन किया। दूल्हा-दुल्हन दर्शन के बाद वापस उदयपुर प्रस्थान कर गए। इससे पूर्व श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत राकेश महाराज पुत्र विशाल बावा व श्रीकृष्ण भंडार के अघिकारी सुधाकर शास्त्री आदि भी सोमवार रात उदयपुर में विवाह कार्यक्रम में शरीक हुए। तिलकायत ने वहां नेहा व वरूण को आशीर्वाद प्रदान कर उपरना ओढाया। इस दौरान कई फिल्मी हस्तियां व उद्योगपति भी मौजूद थे।
दोनों ने आराध्य प्रभु श्रीनाथजी के ग्वाल की झांकी के दर्शन किए। इस दौरान लडकी व लडके के माता-पिता के अलावा मंदिर मंडल सदस्य व वधू पक्ष के रिश्तेदार आर्किटेक्ट निरंजन हीरानंदानी पहुंचे। कई अन्य रिश्तेदार, विदेशी व प्रवासी भारतीय मेहमान व दोनों पक्षों के मित्र, अन्य परिचित भी उनके साथ थे।
सभी ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन के पश्चात मंदिर विस्तार योजना के प्रथम चरण का अवलोकन किया। दूल्हा-दुल्हन दर्शन के बाद वापस उदयपुर प्रस्थान कर गए। इससे पूर्व श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत राकेश महाराज पुत्र विशाल बावा व श्रीकृष्ण भंडार के अघिकारी सुधाकर शास्त्री आदि भी सोमवार रात उदयपुर में विवाह कार्यक्रम में शरीक हुए। तिलकायत ने वहां नेहा व वरूण को आशीर्वाद प्रदान कर उपरना ओढाया। इस दौरान कई फिल्मी हस्तियां व उद्योगपति भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment