Monday, February 22, 2010

'लहरों के पार, मेरे मन के तार...'

राजसमंद। लाइट, कैमरा, साउण्ड, एक्शन की आवाज के साथ नौ चौकी पाल स्थित छतरी पर परदे के पीछे से मधुर आवाज में 'लहरों के पार, मेरे मन के तार, अब बजने लगे हैं...' गुंजारित हुई तो हरे लिबास में एक युवती और सफेद शर्ट व नीला जींस पहने युवक ने प्रेमिका के समक्ष प्यार का इजहार किया।
मौका था अरिहंत इंडिया मूवी के बैनर तले मनीष देव पालीवाल के निर्देशन में बन रही हिंदी फिल्म जय करधर बावजी की शूटिंग का। सोमवार को करीब सत्तर सदस्यों पर फिल्म के गीत 'लहरों के पार...' के दो अंतरों का फिल्मांकन किया। शूटिंग देखने शहरवासियों का जमघट लग गया।
हरे टॉप में नायिका पारो (सुमन नेगी) और जींस-शर्ट पहने भोला (दीपेन्द्रसिंह) पर ड्रीम गीत का फिल्मांकन हुआ। फिल्म के निर्माता सुभाष लोढा, रमेश बंबोरी, किशन बोहरा व किशन सिंघवी है।
शेष फिल्मांकन मुम्बई में
बडा भाणुजा स्थित करधर बावजी मंदिर में मुहूर्त के बाद इस फिल्म का फिल्मांकन खमनोर, राजसमंद, उदयपुर, नाथद्वारा आदि स्थानों पर किया गया। अब करीब दस दिन और यहां फिल्मांकन किया जाएगा। इसके बाद फिल्म का करीब तीस फीसदी हिस्सा मुम्बई में शूट किया जाएगा। यह फिल्म मई तक सिनेमाघरों में पहुंचेगी। फिल्म के गायक विनोद राठौड व गायिका तनुश्री हैं। डांस निर्देशक शैलेष कोहली व आरती थापा हैं।

No comments: