Wednesday, February 3, 2010

दुकानों में घुसकर तोडफोड

राजसमंद निकटवर्ती ताल कस्बे में मंगलवार देर शाम समाजकंटकों ने गांव की कुछ दुकानों में घुसकर तोडफोड कर सामान बिखेर दिया। इस दौरान युवकों ने दुकानदारों तथा नागरिकों से अभद्र व्यवहार कर अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आपसी समझाइश से मामले को शांत किया।
मंगलवार रात हुई घटना के विरोध में बुधवार को गांव के व्यापारियों ने आधे दिन का व्यापारिक बंद रखा। क्षेत्र के ग्रामीणों ने हाल हुए सरपंच चुनाव में पराजित प्रत्याशी पर बौखलाकर क्षेत्र में आतंक कायम करने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल हुए सरपंच के चुनाव में हार का सामना कर चुके एक प्रत्याशी के समर्थक झुण्ड के रूप में बाजार पहुंचे और विजेता सरपंच सहित उनके समर्थकों से अभद्रता कर गाली-गलौज की। इस दौरान कुछ युवकों ने दुकानों में घुसकर तोडफोड की और सामान बिखेर दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोग भयाक्रांत होकर तमाशा देखने के सिवाय कुछ नहीं कर सके।
सूचना पर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे देवगढ थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने दुकानों को सील कर दिया। इन्हें समझाइश के बाद बुधवार को खोला गया। इस संबंध में क्षेत्र के सुरेश देरासरिया ने नरेश खटीक, रूपसिंह, वीरेन्द्रसिंह, पूरणसिंह, धीरजसिंह तथा भीमसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बंद रहे बाजार
घटना के विरोध में क्षेत्र के बाजार बुधवार को आधे दिन बंद रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक आए दिन क्षेत्र के लोगों के साथ अनावश्यक मारपीट करते हैं। अधिकारियों को कई बार बताया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं। बंद की सूचना पर थानाधिकारी मालवीय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर बाजार को खुलवाया।

No comments: