Wednesday, February 17, 2010

'मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें'

राजसमंद। जिले के प्रभारी सचिव व परिवहन आयुक्त निरंजन आर्य ने विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल, चिकित्सा, विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। वे बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिलास्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जलदाय विभाग से पेयजल की स्थिति व इसके वितरण की जानकारी ली तथा कहा कि कम वर्षा से जलस्तर में कमी आई है। विभाग की ओर से लगाए गए ट्यूबवैल व हैण्डपम्पों की मरम्मत कराई जाए तथा पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति की जाए।
अधिशासी अभियंता ने राजसमंद झील, बाघेरी का नाका तथा टैंकरों के माध्यम से की जाने वाली वितरण व्यवस्था की जानकारी दी। आर्य ने सीएमएचओ को नसबंदी के केस बचे समय में पूर्ण करने तथा जननी सुरक्षा सुरक्षा के तहत सभी प्रसव अस्पतालों में कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नरेगा व अकाल राहत कार्यो के साथ मेडबन्दी जैसे कार्य कराने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक सी.पी. शर्मा, जिला परिवहन अघिकारी कन्हैयालाल चौहान, जिला रसद अघिकारी उम्मेदसिंह पुनिया, जिला शिक्षा अघिकारी जगदीशचन्द्र खण्डेलवाल, सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
मिड-डे-मील में होता है समय बर्बाद
जिला कलक्टर ने प्रभारी सचिव को विद्यालयों में समानीकरण तथा नगण्य उपस्थिति वाले विद्यालयों को बंद कर उनके अध्यापकों को आवश्यकता वाले विद्यालयों में लगाने का अधिकार जिला कलक्टर को दिलाने तथा विद्यालयों में बनने वाले मिड-डे-मील से शिक्षण व्यवस्था बाधित होने से मिड-डे-मील पकाने का जिम्मा आंगनवाडी केन्द्रों को सौंपने की बात कही। इस पर उन्होंने राज्य स्तर पर यह बात दर्ज कराने का आश्वासन दिया।

No comments: