नाथद्वारा। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत पालिका के वार्ड 12 में मंगलवार को आयोजित शिविर का जिला कलक्टर ओंकारसिंह ने अवलोकन किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय नई हवेली में आयोजित शिविर में कलक्टर ने प्रत्येक काउन्टर पर जाकर जानकारियां ली।
उन्होंने नल कनेक्शन की एनओसी उपभोक्ताओं को हाथों-हाथ देने व पेंशन प्रकरण को तीन दिन में पूर्ण कर जारी करने के निर्देश दिए। सिंह ने अस्पताल की व्यवस्था के बारे में कार्यवाहक चिकित्सा अघिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा से चर्चा की। शिविर में पालिकाध्यक्ष गीता शर्मा, उपखण्ड अघिकारी गौरव बजाज, कार्यवाहक आयुक्त एन. एल. पांचाल, तहसीलदार हेमशंकर दशोरा, विद्युत निगम के सहायक अभियंता दिनेशचन्द्र सोनी, चन्दनसिंह भाटी, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजीव सिंघल, पार्षद परेश सोनी, भरत बागोरा, भूपेन्द्र जोशी आदि उपस्थित थे।
उन्होंने नल कनेक्शन की एनओसी उपभोक्ताओं को हाथों-हाथ देने व पेंशन प्रकरण को तीन दिन में पूर्ण कर जारी करने के निर्देश दिए। सिंह ने अस्पताल की व्यवस्था के बारे में कार्यवाहक चिकित्सा अघिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा से चर्चा की। शिविर में पालिकाध्यक्ष गीता शर्मा, उपखण्ड अघिकारी गौरव बजाज, कार्यवाहक आयुक्त एन. एल. पांचाल, तहसीलदार हेमशंकर दशोरा, विद्युत निगम के सहायक अभियंता दिनेशचन्द्र सोनी, चन्दनसिंह भाटी, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजीव सिंघल, पार्षद परेश सोनी, भरत बागोरा, भूपेन्द्र जोशी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment