राजसमंद। जिलेभर में इन दिनों सावों की धूम है। सावों के चलते पुष्प विक्रेताओं, बर्तन व वस्त्र व्यापारियों के चेहरों पर रौनक है तो हलवाई, केटरिंग से जुडे लोग भी व्यस्त हो गए हैं। बाजारों में खरीदारों की भीड उमडने लगी है। मंगलवार को फुलेरा दूज के चलते जिले भर में सावों की धूम रही।
नए साल के विवाह सत्र में शास्त्रीय विवाह मुहूर्तो की कमी के कारण फुलेरा दूज को सबसे बडा सावा माना गया है। इधर, जिला मुख्यालय के एकमात्र मुख्य मार्ग पर सावों की धूम के बीच अव्यवस्थाएं भी होने लगी हैं।
मुख्यालय पर भी विभिन्न वाटिकाओं को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मांगलिक आयोजनों के चलते ज्वैलरी, बर्तन, वस्त्र आदि से जुडे बाजारों में चहल-पहल बढ गई है, वहीं आतिशबाजी की दुकानों पर भी दिनभर खरीदारों की भीड रहने लगी है।
कुंवारिया । कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को सावों की धूम के चलते बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा अघिक भीड रही।
नए साल के विवाह सत्र में शास्त्रीय विवाह मुहूर्तो की कमी के कारण फुलेरा दूज को सबसे बडा सावा माना गया है। इधर, जिला मुख्यालय के एकमात्र मुख्य मार्ग पर सावों की धूम के बीच अव्यवस्थाएं भी होने लगी हैं।
मुख्यालय पर भी विभिन्न वाटिकाओं को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मांगलिक आयोजनों के चलते ज्वैलरी, बर्तन, वस्त्र आदि से जुडे बाजारों में चहल-पहल बढ गई है, वहीं आतिशबाजी की दुकानों पर भी दिनभर खरीदारों की भीड रहने लगी है।
कुंवारिया । कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को सावों की धूम के चलते बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा अघिक भीड रही।
No comments:
Post a Comment