Tuesday, February 23, 2010

'उचित मूल्य की दुकान पीडीएस हब'

कुंभलगढ। उचित मूल्य की दुकान पीडीएस का हब सेन्टर है जहां गांव के उपभोक्ता का सम्पर्क रहता है। ये विचार जिला रसद अघिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने मंगलवार को तहसील राशन विक्रेताओं की परमहंस धाम केलवाडा पर आयोजित बैठक में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि गांव के हर उपभोक्ता का सम्पर्क उचित मूल्य की दुकान पर रहता है, इसलिए डीलर की पहली प्राथमिकता है कि वो उन्हें मिलने वाली खाद्य समग्री सही समय पर दे ताकि वितरण व्यवस्था सुचारू रहे। इस दौरान पूनिया ने राज्य सरकार के अगले माह से वितरण व्यवस्था के तहत दुकानदारों को एक से पन्द्रह तारीख तक सभी खाद्य सामग्री थोक विके्रता से उठा दुकान पहुंचाने व 20 से 30 तारीख तक वितरण करने के नए निर्देश की जानकारी दी।
उन्होंने दुकान के बाहर राशन सामग्री के सूचना पट्ट के साथ जिला कलक्टर व जिला रसद अघिकारी के फोन नम्बर लिखने के लिए तीन दिन का समय दिया। उन्होंने कहा कि ऎसा नहीं करने वाले विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मेवाड युवा मंडल ने सौंपा ज्ञापन
केलवाडा में नाथद्वारा की गैस एजेन्सी की ओर से पिछले तीन माह से गैस आपूर्ति नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने मेवाड युवा मंडल के अध्यक्ष किशन पालीवाल के नेतृत्व में जिला रसद अघिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में उक्त गैस एजेन्सी के लगभग 200 से ज्यादा कनेक्शन हैं, लेकिन एजेंसी की ओर से कभी भी समय पर आपूर्ति नहीं की जाती।

No comments: