राजसमंद/आमेट। पंचायत समिति, राजसमंद की पडासली ग्राम पंचायत में निर्विरोध सरपंच चुन लिए जाने के बाद अब 28 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंची के 194 व आमेट की 20 ग्राम पंचायतों के लिए 111 दावेदार चुनावी समर में आ डटे हैं। वार्डपंची के लिए भी दावेदारों की सूची काफी लम्बी हो चुकी है। राजसमंद पंचायत समिति के कुल 329 वार्डो के लिए 1010 प्रत्याशी ताल ठोके हुए हैं तो आमेट पंचायत समिति के 223 वार्डो के लिए 404 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।
हालांकि राजसमंद पंचायत समिति के 80 वार्डो में निर्विरोध वार्डपंच चुन लिए गए हैं। इसी प्रकार आमेट में भी 90 वार्डपंचों का चुनाव निर्विरोध घोषित किया गया है। राजसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान, वणाई, फरारा व पसूंद में सीधा मुकाबला होगा। इन सीटों पर दो-दो सरपंच प्रत्याशी नामांकन दाखिले के बाद चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं तो कुंवारिया ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 9 दावेदारों के बीच एक सीट के लिए मुकाबला होगा। यहां वार्डपंची के 40 दावेदार हैं।
सरपंच और वार्डपंच के दावेदार क्रमश: फियावडी में सात व 17, मोही में 5 व 34, मादडी में 4 व 29, बिनोल में 7 व 17 , खटामला में 5 व 21, भावा में 4 व 29, भाणा में 8 व 23, पीपरडा में 3 व 23, बडारडा में 5 प 30, साकरोदा में 5 व 21, पीपलांत्री में 3 व 16, सांगठ में 5 व 19, मुण्डोल में 8 व 26, बोरज में 5 व 12, तासोल में 8 व 16, केलवा में 6 व 60, धांयला में 3 व 14, राज्यावास में 3 व 28, भाटोली में 3 व 22, बामनटुकडा में 5 व 15, एमडी में 8 व 59, सुंदरचा में 9 व 27 तथा आत्मा में 3 व 14 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पीपली आचार्यान में वार्डपंची के 30, वणाई में11, फरारा में 26 व पसूंद में 15 दावेदार हैं।
पडासली में सरपंच पद पर शिवलाल बलाई के अलावा चार वार्डपंचों का चुनाव निर्विरोध हुआ। यहां सरपंची के लिए कुल तीन नामांकन जमा हुए। नामांकन जांच व वापसी के बाद अकेले बलाई मैदान में रह गए। इस पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया व जिंदाबाद के नारे लगाए।
आमेट की 20 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंची के 111 दावेदार मैदान में हैं। यहां कुल 224 वार्डो में से 90 वार्डपंचों का चुनाव निर्विरोध हो जाने के बाद वार्डपंची के लिए 314 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। इधर, पंचायत समिति के चार वार्ड ऎसे हैं जहां जांच के बाद दावेदारी निरस्त हो जाने के कारण कुल चार वार्डो में अब एक भी दावेदार मैदान में नहीं रहा है। गुरूवार को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए पंचायत समिति क्षेत्र में कुल बूथ 69 बनाए गए हैं।
हालांकि राजसमंद पंचायत समिति के 80 वार्डो में निर्विरोध वार्डपंच चुन लिए गए हैं। इसी प्रकार आमेट में भी 90 वार्डपंचों का चुनाव निर्विरोध घोषित किया गया है। राजसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान, वणाई, फरारा व पसूंद में सीधा मुकाबला होगा। इन सीटों पर दो-दो सरपंच प्रत्याशी नामांकन दाखिले के बाद चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं तो कुंवारिया ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 9 दावेदारों के बीच एक सीट के लिए मुकाबला होगा। यहां वार्डपंची के 40 दावेदार हैं।
सरपंच और वार्डपंच के दावेदार क्रमश: फियावडी में सात व 17, मोही में 5 व 34, मादडी में 4 व 29, बिनोल में 7 व 17 , खटामला में 5 व 21, भावा में 4 व 29, भाणा में 8 व 23, पीपरडा में 3 व 23, बडारडा में 5 प 30, साकरोदा में 5 व 21, पीपलांत्री में 3 व 16, सांगठ में 5 व 19, मुण्डोल में 8 व 26, बोरज में 5 व 12, तासोल में 8 व 16, केलवा में 6 व 60, धांयला में 3 व 14, राज्यावास में 3 व 28, भाटोली में 3 व 22, बामनटुकडा में 5 व 15, एमडी में 8 व 59, सुंदरचा में 9 व 27 तथा आत्मा में 3 व 14 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पीपली आचार्यान में वार्डपंची के 30, वणाई में11, फरारा में 26 व पसूंद में 15 दावेदार हैं।
पडासली में सरपंच पद पर शिवलाल बलाई के अलावा चार वार्डपंचों का चुनाव निर्विरोध हुआ। यहां सरपंची के लिए कुल तीन नामांकन जमा हुए। नामांकन जांच व वापसी के बाद अकेले बलाई मैदान में रह गए। इस पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया व जिंदाबाद के नारे लगाए।
आमेट की 20 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंची के 111 दावेदार मैदान में हैं। यहां कुल 224 वार्डो में से 90 वार्डपंचों का चुनाव निर्विरोध हो जाने के बाद वार्डपंची के लिए 314 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। इधर, पंचायत समिति के चार वार्ड ऎसे हैं जहां जांच के बाद दावेदारी निरस्त हो जाने के कारण कुल चार वार्डो में अब एक भी दावेदार मैदान में नहीं रहा है। गुरूवार को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए पंचायत समिति क्षेत्र में कुल बूथ 69 बनाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment