Sunday, February 7, 2010

जैन एकता मंच मेवाड के तत्वावधान सामूहिक विवाह सम्मेलन

राजसमंद। नाथद्वारा जैन एकता मंच मेवाड के तत्वावधान में प्रभु श्रीनाथजी की धर्मनगरी नाथद्वारा में प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ, जिसमें समाज के 10 जोडों ने साथ जीने के वादे के साथ, परिणय के फेरे तलवार की धार के नीचे लिए। बस स्टैण्ड स्थित अशोक वाटिका में आयोजित समारोह में पंडितों ने सजाई गई वेदी के समक्ष विघि विधान व परम्परानुसार विवाह कराया गया।
जैन एकता मंच के तत्वावधान में हुए प्रथम प्रयास में प्रत्येक जोडे के लिए अलग से वेदी सजाई गई। समारोह का आगाज मोहनलाल बडाला ने ध्वजारोहण के साथ किया। मुख्य अतिथि उदयपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया थे।
पुरखों की परम्परा निभाईविवाह में अघिकांश जोडों को दो तलवारों को आमने-सामने मिलाकर दरवाजेनुमा रखकर उनके नीचे से फेरे दिलवाए गए। पुरखों से चली आ रही इस परम्परा में मान्यता है कि विवाह के फेरे लेने वाले नवयुगलों के साथ कोई भी बला या आदि व्याघि व अन्य विपदाओ की छाया नहीं पडे तथा सुखमय जीवन बीते।
मेवाड रत्न से सम्मानितसमारोह में सिंदू हाल पूना निवासी मनोहरलाल सुखलाल लोढा को व कुंचोली हाल मुम्बई निवासी शंकरलाल पृथ्वीराज पामेचा व नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के संस्थापक कैलाश अग्रवाल मानव को मेवाड रत्न से नवाजते हुए शॉल, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। एकता मंच के मुख्य संयोजक मांगीलाल मादरेचा व मुख्य अतिथि कटारिया आदि ने उक्त सभी का सम्मान किया। किया कन्यादानविवाह में समाज के दानदाताओं ने मुक्त हस्त से दान किया। कालोडा निवासी चौथमल लेहरीलाल सांखला की ओर से प्रत्येक दूल्हे को तोरण के समय सोने की चेन पहनाई गई। वहीं पीपड निवासी लक्ष्मीलाल सांखला की ओर से नवविवाहिताओं को मंगलसूत्र प्रदान किए गए। जैन युवा ग्रुप, राजसमंद की ओर से कलर टीवी, जैन युवा संगठन, नाथद्वारा की ओर से सिलाई मशीन, लोहे की अलमारी, सज्ानलाल सुगंधी लाल धींग व समाज के अन्य लोगों द्वारा सोने-चांदी के आभूषण व गृहकार्य में काम आने वाली विभिन्न सामग्रियां प्रदान की गर्ई।
शादी में दिया कन्यादानराजसमंद। भारत विकास परिषद् की ओर से शनिवार को राजनगर निवासी बालिका मनीषा खत्री के विवाह पर आर्थिक सहायता व कन्यादान का सहयोग दिया गया। परिषद की ओर से बालिका के विवाह के उपलक्ष्य में खाद्य सामग्री, तीन जोडी चांदी के पायजेब, चांदी की चूडिया व कडे, आठ साडियां, डबल बेड, चद्दर, कम्बल तथा बर्तन व सिलाई मशीन उपहार में दी गई।
विमोचनकार्यक्रम के दौरान युवा उद्यमी सीपी धींग व अतिथियों ने जैन समाज के लिए प्रकाशित होने वाली पत्रिका जैन एकता के प्रहरी बुलेटिन का तथा संदीप मांडोत द्वारा समाज के लिए निकाली गई पुस्तक का विमोचन किया। कुंचोली निवासी केशूलाल ने समाज के लिए ईटरनेट सुविधा शुरू की। कार्यक्रम का संचालन संजय व संदीप मांडोत ने किया।

No comments: