नाथद्वारा। प्रभु श्रीनाथजी को सोमवार को अरोगाए गए छप्पनभोग के अवसर पर शहर में उद्योग जगत की कई नामी हस्तियों का जमावडा रहा। छप्पनभोग के दर्शन के अवसर पर उद्योगपति व नवनीत मोटर्स, मुम्बई के सीएमडी शरद भाई, सनफार्मा के निदेशक सुधीर संघवी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के करीबी माने जाने वाले विजय भाई व परेश भाई आदि यहां पहुंचे। मंदिर मंडल के सदस्य विनोद भाई गोरडिया व मुंबई के कई उद्योगपति तथा बडी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावडा रहने से श्रीनाथजी की नगरी में रौनक रही।
रोथरेस गोस्ट की लांòचिंग मार्च में
प्रसिद्ध उद्योगपति नवनीत मोटर्स, मुम्बई के सीएमडी शरद भाई ने बताया कि बी. एम. डब्ल्यू कार रॉथरेस गोस्ट मार्च में बाजार में उतारी जाएगी। शरद भाई ने सोमवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा आगमन पर राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि गोस्ट की प्रथम डिलेवरी मार्च में की जाएगी। इसकी कीमत ढाई करोड रूपए होगी। उन्होंने बताया कि गत दो वर्ष से बाजार डाउन था, उसका असर देश के बाजार पर भी पडा लेकिन कुछ महीनों बाद इस स्थिति में सुधार होता गया। कम्पनी की ओर से बेची जाने वाली 800 सीसी से लेकर आठ हजार सीसी की गाडियों की बिक्री पर उस दौरान कुछ प्रभाव
जरूर पडा था।
टीना अंबानी ने किए श्रीजी के दर्शन
रिलायंस समूह के अनिल अंबानी की पत्नी टीना मुनीम अंबानी ने सोमवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। उदयपुर में उद्योगपति की पुत्री नेहा की शादी में हिस्सा लेने आई टीना अपनी महिला मित्रों के साथ दोपहर में यहां पहुंचीं, जहां प्रभु श्रीनाथजी के छप्पनभोग मनोरथ के दर्शन किए।
टीना ने आम दर्शनार्थियों की तरह श्रीजी मंदिर के कमल चौक स्थित तिबारियों में सजाकर रखे छप्पनभोग के प्रसाद का दर्शन करने के बाद श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए। यहां कीर्तनियां गली में निरंजन गुर्जर ने अगवानी की। श्रीनाथजी के द्वितीय मुखिया इन्द्रवर्द्धन गिरनारा ने टीना को श्रीजी के धराई हुई प्रसादी माला व पान बीडा प्रदान किया। सभी का कृष्ण भण्डार में मंदिर की स्वागत परंपरानुसार भण्डारी श्याम सुन्दर ने उपरना ओढा प्रसाद भेंटकर स्वागत किया। टीना यहां से मोतीमहल पहंुची, वहां से कार में सवार होकर धीरजधाम पंहुचीं, जहां कुछ देर विश्राम के बाद उदयपुर प्रस्थान कर गई। यहां पहंुचने पर मंदिर के प्रशासनिक अघिकारी दिनेश जोशी, सुरक्षा अघिकारी प्रतापनाथ, जुगल सनाढ्य आदि ने स्वागत किया।
रोथरेस गोस्ट की लांòचिंग मार्च में
प्रसिद्ध उद्योगपति नवनीत मोटर्स, मुम्बई के सीएमडी शरद भाई ने बताया कि बी. एम. डब्ल्यू कार रॉथरेस गोस्ट मार्च में बाजार में उतारी जाएगी। शरद भाई ने सोमवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा आगमन पर राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि गोस्ट की प्रथम डिलेवरी मार्च में की जाएगी। इसकी कीमत ढाई करोड रूपए होगी। उन्होंने बताया कि गत दो वर्ष से बाजार डाउन था, उसका असर देश के बाजार पर भी पडा लेकिन कुछ महीनों बाद इस स्थिति में सुधार होता गया। कम्पनी की ओर से बेची जाने वाली 800 सीसी से लेकर आठ हजार सीसी की गाडियों की बिक्री पर उस दौरान कुछ प्रभाव
जरूर पडा था।
टीना अंबानी ने किए श्रीजी के दर्शन
रिलायंस समूह के अनिल अंबानी की पत्नी टीना मुनीम अंबानी ने सोमवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। उदयपुर में उद्योगपति की पुत्री नेहा की शादी में हिस्सा लेने आई टीना अपनी महिला मित्रों के साथ दोपहर में यहां पहुंचीं, जहां प्रभु श्रीनाथजी के छप्पनभोग मनोरथ के दर्शन किए।
टीना ने आम दर्शनार्थियों की तरह श्रीजी मंदिर के कमल चौक स्थित तिबारियों में सजाकर रखे छप्पनभोग के प्रसाद का दर्शन करने के बाद श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए। यहां कीर्तनियां गली में निरंजन गुर्जर ने अगवानी की। श्रीनाथजी के द्वितीय मुखिया इन्द्रवर्द्धन गिरनारा ने टीना को श्रीजी के धराई हुई प्रसादी माला व पान बीडा प्रदान किया। सभी का कृष्ण भण्डार में मंदिर की स्वागत परंपरानुसार भण्डारी श्याम सुन्दर ने उपरना ओढा प्रसाद भेंटकर स्वागत किया। टीना यहां से मोतीमहल पहंुची, वहां से कार में सवार होकर धीरजधाम पंहुचीं, जहां कुछ देर विश्राम के बाद उदयपुर प्रस्थान कर गई। यहां पहंुचने पर मंदिर के प्रशासनिक अघिकारी दिनेश जोशी, सुरक्षा अघिकारी प्रतापनाथ, जुगल सनाढ्य आदि ने स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment