Sunday, February 21, 2010

सरकारी सीमेंट निजी गोदाम मे

कुभलगढ। कुंभलगढ वन्यजीव अभयारण्य (सामाजिक वानिकी) की ओर से वर्ष 2009-10 में स्वीकृत विभागीय निर्माण कार्यो के लिए आए करीब छह हजार सीमेंट के बैग कार्यस्थल के बजाय चिह्नित स्थानों एवं दुकानदारों के यहां उतारने का मामला प्रकाश में आया है।
घटनाक्रम के अनुसार केलवाडा के एक कपडा व्यवसायी के गोदाम में वन विभाग के नोट फॉर सेल ट्रेड वाले सीमेंट बैग रविवार सुबह 10 बजे टर्बो गाडी से उतारे जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पंचायत समिति सदस्य शंभुपूरी गोस्वामी व उपसरपंच मनोहर टांक ने स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी। इस पर उपखण्ड अघिकारी भगवतसिंह बारहठ के निर्देशन में वृत्त निरीक्षक दयाराम फडौदा मय जाब्ता घटनास्थल पर पहंुचे और सीमेंट गोदाम को सील कर दिया। बचे सीमेंट बैग सहित गाडी को थाने ले गए। ट्रक में करीब सवा तीन सौ बेग थे।
विभाग की ओर से स्वीकृत निर्माण कार्यो के लिए सीमेंट के 6600 बैग ब्यावर से मंगाए गए हैं, जो नाथद्वारा, कुंभलगढ में कई स्थानों पर जगह के अभाव में उतारे जा रहे हैं।मणिशंकर चौबीसा, क्षेत्रीय वन अघिकारी
इस संबंध में जांच प्रारंभ की गई है। गोदाम सीज कर कट्टे गाडी सहित थाने में है। प्रकरण की जांच बिल्टी कहां के लिए थी व बैग अन्य स्थानों पर उतरने की जांच की जाएगी।भगवतसिंह बारहठ, उपखण्ड अघिकारी, कुंभलगढ

No comments: