Wednesday, February 24, 2010

बाल प्रतिभाएं सम्मानित

कुम्भलगढ। कुम्भलगढ ब्लॉक स्तरीय भारतीय संस्कृति परीक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह बुधवार को केलवाडा के महाराणा कुंभा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान सूरतसिंह दसाणा ने ब्लॉक में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साहित्य, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी भगवतसिंह बारहठ ने कहा कि ऎसी परीक्षाओं से बच्चे संस्कारवान बन सकते हैं। कार्यक्रम में 24 छात्र छात्राओं एवं दस अध्यापकों का सम्मान किया गया। कवि माधव दरक, जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण बाहेती, प्रधानाचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी गायत्री परिवार के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन कुबेरसिंह सोलंकी ने किया।
देवगढ । गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा का उपखण्डस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह शक्ति भवन में खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अघिकारी रमेशचन्द्र त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक रामचन्द्र पालीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रहलादसिंह कच्छावा, जमनासिंह पंवार ने की।
समारोह में पांचवीं से बारहवीं तक में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 48 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इन्हें प्रमाण-पत्र, स्मृति चिह्न, इकलाई व प्रथम पुरस्कार के रूप में दो सौ रूपए, द्वितीय को 150 रूपए एवं तृतीय को एक सौ एक रूपए प्रदान किए गए। समारोह को जमनासिंह पंवार, राधेश्याम स्वर्णकार, शान्तिलाल कलाल एवं डॉ. हरिसिंह ने सम्बोधित किया।
राजसमंद। पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने कहा कि संस्कारयुक्त शैक्षिक पाठयक्रम के माध्यम से स्वस्थ समाज व मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रतिभा सम्मान में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त किए।
अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी जगदीशचन्द्र खण्डेलवाल ने की। विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य कूकसिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) मुकेश राही नवोदय विद्यालय प्राचार्य जी.कृष्णाराव, आलोक के प्राचार्य सुनील त्रिपाठी थे। जिला व राजसमंद तहसील स्तर पर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली 48 बाल प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न, नकद राशि, प्रमाण-पत्र, उपरना, साहित्य भेंट किए गए। 31 संस्था प्रधानों को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।

No comments: