Wednesday, February 24, 2010

'एकाग्र होकर अध्ययन करें विद्यार्थी'

कुंवारिया । विद्यार्थी एकाग्र होकर अध्ययन करें तो सफलता निश्चित है। ये विचार रेलमगरा प्रधान रेखा अहीर ने बुधवार को पीपली अहीरान गांव के नोडल केन्द्र पर आयोजित इन्सपायर अवार्ड के चेक वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि पीपली अहीरान सरपंच सुन्दरबाई अहीर, विशिष्ट अतिथि रेलमगरा नरेगा कार्यक्रम अधिकारी लेहरूलाल अहीर, नोडल अघिकारी मांगीलाल जाट, हरीश आचार्य, शंकरलाल रेगर, संतोष कुमावत, रेखा गोराणा, ललित चौधरी थे।
नोडल केन्द्र के शिक्षक श्यामलाल जीनगर, शम्भूलाल कुमावत, इन्द्रमल पालीवाल, शंकरलाल अहीर, चन्द्रशेखर शर्मा, हबीब मोहम्मद रंगरेज आदि ने इन्सपायर अवार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में पीपली अहीरान उप्रावि के डालचन्द सिरवी, प्रेमपुरा उप्रावि देवीलाल भील, उप्रावि संस्कृत विद्यालय के राधेश्याम अहीर, मेघाखेडा उप्रावि नारायण लाल अहीर को इन्सपायर आवार्ड के तहत पांच हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। खाखलिया का खेडा विद्यालय में समाजसेवी
विजयप्रकाश सनाढय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में यशोदा पूर्बिया को चेक प्रदान किया गया। अध्यक्षता संस्था मदनलाल रेगर ने की। संचालन ललित ने किया।
पीपली आचार्यान। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र किशनलाल कुमावत को इंस्पायर अवार्ड का चेक समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर सरपंच मनोहरलाल कीर, कृष्णगोपाल नंदवाना, लोभचंद लोहार, नारायण कुमावत, पूरणमल पहाडिया सहित बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

No comments: