Tuesday, February 9, 2010

धधकी पहाडियां

देलवाडा। निकटवर्ती बिलोता की पहाडियों में मंगलवार को अचानक आग धधकने से सनसनी फैल गई। आग का पता चलते ही सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे तथा आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। ग्रामीणों की कडी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के अनुसार बुधवार दोपहर बिलोता की पहाडियों पर घास के बीडों में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। क्षेत्र में पिछले दिनों से चल रही हवा से आग ने शीघ्र ही विकराल रूप धारण कर लिया। पहाडी से आग की लपटें उठती देख बडी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी तथा अध्यापक भी आग बुझाने के लिए दौड पडे।
जिसके हाथ जो आया उससे लगा बुझानेआग को बढता देख क्षेत्रीय ग्रामीणों के हाथ में आग बुझाने के लिए जो भी आया उससे उसने प्रयास करने शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने बताया कि पहाडी क्षेत्र होने के कारण अग्निशमन वाहन का पहुंचना संभव नहीं है इसलिए आग लगने पर स्वयं को ही हर संभव प्रयास करने होते हैं।

No comments: