Wednesday, February 24, 2010

बैठक हंगामेदार, नहीं मिले 'जवाब'

राजसमंद। सहकारी उपभोक्ता भण्डार की बुधवार को यहां नाथद्वारा रोड स्थित सुरभि कॉम्पलेक्स में हुई बैठक हंगामेदार रही। बैठक के दौरान कई बार भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों में कहासुनी हुई। भण्डार के महाप्रबंधक भगवतीलाल सोनी एवं अध्यक्ष मांगीलाल राठाी को सदन में सदस्यों की ओर से उठाए गए कई मुद्दों पर खेद व्यक्त कर माफी भी मांगनी पडी।
महाप्रबंधक ने वार्षिक प्रतिवेदन पढा। भाजपा तथा कांग्रेस आदि दोनों ही पक्षों के सदस्यों ने महाप्रबंधक को लगातार सवाल दागे। नाथद्वारा से आए भण्डार के सदस्य निशिकांत भूतडा व मक्खनलाल कुमावत ने वर्ष 07-08 के लेखों में वर्णित यात्रा भत्ता और काउंटर रखरखाव का मुद्दा उठाया, जिसका जवाब देने में महाप्रबंधक नाकाम रहे। इस पर रोष व्यक्त किया गया।
आमसभा प्रतिनिधि मधु प्रकाश लड्ढा ने निविदाएं मांगे बिना फर्नीचर क्रय करने, कम्प्यूटर खरीद एवं वर्ष 2005 से '09 के दौरान फोटो स्टेट की दुकान में लगातार हो रहे घाटे के संबंध में जानकारी चाही लेकिन पुख्ता जवाब नहीं मिला। महाप्रबंधक ने सदन को लाभ की स्थिति की जानकारी दी लेकिन लड्ढा ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त की गई रिपोर्ट को हवा में लहराते हुए उन पर झूठ का आरोप मढा। उन्होंने रिपोर्ट को सदन के सामने रखा।

इस पर सदस्यों ने महाप्रबंधक के खिलाफ रोष व्यक्त कर हंगामा किया। अध्यक्ष राठी ने फोटो स्टेट जांच कमेटी का गठन करने का आश्वासन दिया, तब जाकर हंगामा थमा। इससे पूर्व कृष्णकुमार अग्रवाल ने सदन में भण्डार की ओर से विक्रय की जा रही वस्तुओं का मूल्य बाजार की तुलना में अघिक होने का मुद्दा उठाया, जिस पर अध्यक्ष ने मूल्य निर्धारण कमेटी बनाने का आश्वासन दिया। नवनीत काबरा ने मेडिकल स्टोर नाथद्वारा में अनियमितता का आरोप लगाया।
प्रतिवेदन में कई त्रुटियां सामने आने पर महाप्रबंधक सोनी ने खेद व्यक्त किया तो अध्यक्ष राठी ने जून से पूर्व फिर से आमसभा बुलाकर विस्तृत प्रतिवेदन देने की घोषणा की। इस पर भी हंगामा हुआ। बढते हंगामे के चलते एकबारगी स्थिति बैठक स्थगित करने तक पहुंच गई लेकिन समझाइश व आश्वासन के चलते अन्य प्रस्ताव व निर्णय किए गए।
धन्यवाद प्रस्ताव के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। इस दौरान सदस्य रूपेन्द्र कुमावत, मोहन पुरोहित, प्रवीण नंदवाना, चुन्नीलाल पंचौली, लता मादरेचा, राजेन्द्र सनाढ्य, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, नटवर नागर, सुरेश पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, दयाशंकर पालीवाल, अजय देवपुरा, पुरूषोत्तम राठी आदि मौजूद थे। बैठक में गत आमसभा की कार्रवाई की पुष्टि कर नए वित्तीय वर्ष 2010-2011 के बजट की स्वीकृति दी गई।

No comments: