राजसमंद । नाथद्वारा उपखण्ड के उपली ओडन में उप सरपंच पद की एक प्रत्याशी ने कुर्सी के लिए अपनी उम्र के संबंध में रिटर्निग अघिकारी के समक्ष गलत तथ्य प्रस्तुत किए। निर्घारित अर्हता पूरी किए बिना ही वार्डपंच के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वह उप सरपंच भी बन गई। इस आशय का एक ज्ञापन उपली ओडन के ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अघिकारी औंकारसिंह को भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।
ज्ञापन में उप सरपंच के अध्ययन के दौरान विद्यालय में दर्ज जन्म दिनांक का एक पत्र भी भेजा गया है, जिसमें स्कूली रिकॉर्ड के मुताबिक संस्था प्रधान की ओर से जारी किया गया जन्म तिथि व अन्य जानकारियों का विवरण दिया गया है। संस्था प्रधान की ओर से जारी किए पत्र के मुताबिक उपली ओडन की उप सरपंच राखी पुत्री नारायणलाल पालीवाल ने 4 जुलाई 2005 को विद्यालय में प्रवेश लिया था तथा 10 जून 2009 को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का परित्याग किया था। पत्र में उनकी जन्म तिथि 2 जून 1989 है। इस आधार पर उप सरपंच राखी 21 वर्ष की आयु पूरी नहीं कर पाई है।
ज्ञापन में उप सरपंच के अध्ययन के दौरान विद्यालय में दर्ज जन्म दिनांक का एक पत्र भी भेजा गया है, जिसमें स्कूली रिकॉर्ड के मुताबिक संस्था प्रधान की ओर से जारी किया गया जन्म तिथि व अन्य जानकारियों का विवरण दिया गया है। संस्था प्रधान की ओर से जारी किए पत्र के मुताबिक उपली ओडन की उप सरपंच राखी पुत्री नारायणलाल पालीवाल ने 4 जुलाई 2005 को विद्यालय में प्रवेश लिया था तथा 10 जून 2009 को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का परित्याग किया था। पत्र में उनकी जन्म तिथि 2 जून 1989 है। इस आधार पर उप सरपंच राखी 21 वर्ष की आयु पूरी नहीं कर पाई है।
No comments:
Post a Comment