भीम। पंचायत समिति भीम की डूंगरखेडा ग्राम पंचायत के तीन मेटों के खिलाफ फर्जी हाजरी भरने और मस्टररोल में हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में ग्राम सचिव ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी सुंदरलाल सोनी के अनुसार डूंगरखेडा में मामताजी का मंदिर से फियाजी की बेरी रास्ता निर्माण निरीक्षण में कनिष्ठ तकनीकी सहायक शक्तिसिंह तथा सचिव मुरलीधर वैष्णव ने जांच की तो पता चला कि मेट जफरू काठात ने मस्टररोल में फर्जी हाजरियां भर रखी थी।
निरीक्षण के दौरान मस्टररोल में काट-छांट भी पाई गई। इसी तरह मोहनसिंह ने मौके पर अनुपस्थित मजदूरों की भी हाजरी भर रखी थी। मेट नैनूसिंह ने ने 16 से 20 फरवरी तक की हाजरी लाइन से काट रखी थी। महानरेगा कार्य में अनियमितता को लेकर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
Wednesday, February 24, 2010
तीन मेटों के खिलाफ मामला दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment