Sunday, March 29, 2009

राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

राजसमन्द। राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत रविवार को स्थानीय जिला शाखा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 35 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन में उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा को खत्म करने का षडयन्त्र, रोजगार गारन्टी योजना एक धोखेबाजी, छठा वेतन आयोग को जातीय पूर्वाग्रह के आधार पर बनाना एक षडयन्त्र तथा बीमा क्षेत्र का निजीकरण एक षडयंत्र सहित 35 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ राजसमन्द के जिलाध्यक्ष प्यारे लाल, राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी, शंकर लाल रेगर आदि शामिल थे।

No comments: