Sunday, March 29, 2009

राजकीय आवास में पूर्व विधायक का रहना उपखण्ड अधिकारी एवं आयुक्त को पडा भारी

राजसमन्द। जिला निर्वाचन अधिकारी आेंकार सिंह ने उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी को नगरपालिका राजसमन्द के परिसर में राजकीय आवास में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता बंशीलाल खटीक के रहने एवं आदर्श आचार संहिता की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है।
सिंह ने बताया कि इस आवास में रहने वाले पूर्व विधायक खटीक के संदर्भ में उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि वे इसकी जांच एवं विडियो सीडी तैयार कर प्रस्तुत करें। किन्तु उन्होने इसे गंभीरता से नहीं लिया एवं आदेश की अवहेलना की। जबकि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि खटीक हाल ही हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी सरकारी आवास में रह रहे थे। उस समय भी आदर्श आचार संहिता के चलते आवास खाली नहीं कराया न ही किसी प्रकार का किराया वसूल किया गया। जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की अवहेलना मानते हुए पूर्व राजसमन्द नगरपालिका आयुक्त विजयदान चारण हाल अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका देवगढ एवं वर्तमान नगरपालिका आयुक्त को इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया है।

No comments: