राजसमन्द। राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थी मित्र योजना के तहत संविदा पर कार्य कर रहे विद्यार्थी मित्र शिक्षक जिनका कार्यकाल संस्कृत शिक्षा 31 मार्च 09 व अन्य का 15 अप्रेल 09 को समाप्त हो रहा था इस पर राजसमन्द जिले के राजसमन्द, आमेट, रेलमगरा, नाथद्वारा तहसील के 83 विद्यार्थी मित्र शिक्षकाें ने अपने व्यक्तिगत तौर पर 24 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में रीट याचिका दायर की जिनकी सुनवाई 30 मार्च को हुई एसबी सिविल कोर्ट में जस्टिस विनित कोठारी ने याचिका दायर करने वाले के वकील आर एस सलुजा, एल सरूपरिया ने अपनी बात मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखी जिस पर कोर्ट ने 29 अप्रेल तक यथा स्थिति रखने के आदेश दिए।
इसका लाभ केवल 83 को : राजसमन्द जिले के 83 विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने अपने व्यक्तिगत तौर पर रीट याचिका दायरर की जिसका लाभ भी व्यक्तिगत नाम दर्ज शिक्षकाें को ही मिलेगा। संभाग महामंत्री मोतीलाल कुमावत ने बताया कि पूरे राजस्थान में लगभग 46 हजार विद्यार्थी मित्र शिक्षक व राजसमन्द में लगभग माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा विभाग के 1240 विद्यार्थी मित्र लगे हुए हैं परंतु इसका लाभ 83 विद्यार्थी मित्र शिक्षकाें को ही मिलेगा।
छा गई खुशी की लहर : व्यक्तिगत तौर पर नामजद 83 लोगाें ने अपनी बात उच्च न्यायालय में रखी इस पर अन्तरिम (अस्थाई स्टे) आते ही खुशी की लहर छा गई। इस पर विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के मोतीलाल कुमावत, देवेन्द्र कुमावत, राजेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र दाधीच, भेरूलाल पूर्बिया, प्रवीण पारिक, धर्मचंद माली, निर्मल पालीवाल, दिनेश पाल सिंह, कुलवंत खटीक, हंसराज कुमावत, गायत्री शर्मा, तृप्ति पालीवाल, निर्मला दाधीच, सीमा व्यास आदि ने हर्ष व्यक्त किया । जिला प्रवक्ता निर्मल पालीवाल ने बताया कि विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की आगामी पांच अप्रेल को गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रात: 11 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
इसका लाभ केवल 83 को : राजसमन्द जिले के 83 विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने अपने व्यक्तिगत तौर पर रीट याचिका दायरर की जिसका लाभ भी व्यक्तिगत नाम दर्ज शिक्षकाें को ही मिलेगा। संभाग महामंत्री मोतीलाल कुमावत ने बताया कि पूरे राजस्थान में लगभग 46 हजार विद्यार्थी मित्र शिक्षक व राजसमन्द में लगभग माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा विभाग के 1240 विद्यार्थी मित्र लगे हुए हैं परंतु इसका लाभ 83 विद्यार्थी मित्र शिक्षकाें को ही मिलेगा।
छा गई खुशी की लहर : व्यक्तिगत तौर पर नामजद 83 लोगाें ने अपनी बात उच्च न्यायालय में रखी इस पर अन्तरिम (अस्थाई स्टे) आते ही खुशी की लहर छा गई। इस पर विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के मोतीलाल कुमावत, देवेन्द्र कुमावत, राजेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र दाधीच, भेरूलाल पूर्बिया, प्रवीण पारिक, धर्मचंद माली, निर्मल पालीवाल, दिनेश पाल सिंह, कुलवंत खटीक, हंसराज कुमावत, गायत्री शर्मा, तृप्ति पालीवाल, निर्मला दाधीच, सीमा व्यास आदि ने हर्ष व्यक्त किया । जिला प्रवक्ता निर्मल पालीवाल ने बताया कि विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की आगामी पांच अप्रेल को गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रात: 11 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment