Friday, March 27, 2009

परीक्षा को लेकर असमंजस एबीवीपी ने जताया रोष

राजसमन्द। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजसमन्द ने पीटीईटी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने व असमंजस की स्थिति को लेकर एबीवीपी ने रोष व्यक्त करते हुए राय सरकार से तत्काल तिथि घोषित करने की मांग की है। एबीवीपी के जिला संयोजक मोहन कुमावत ने कहा कि राय के लाखाें विद्यार्थी शिक्षक बनने की तमन्ना लिए जहां एक ओर बीएड करने को बेताब हे वहीं बीएड से पूर्व होने वाली पीटीईटी परीक्षा की तिथि को लेकर उनमें असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी इस बात से चिंतित है कि अभी तक आवेदन नहीं भरे तो निर्धारित तिथि पर परीक्षा होगी या नहीं। दूसरी ओर विश्वविद्यालय निर्धारित तिथि पर परीखा कराने में असमर्थ है, जहां स्थानीय विद्यालयाें की परीक्षा तथा अनेक विश्वविद्यालयों की परीक्षा 13 अप्रेल को तीनाें पारियों में होना तय है ऐसी स्थिति में राय सरकार ने 13 अप्रेल को घोषित किया फिर भी अभी तक इस तिथि पर कोई विचार नहीं किया जिसको लेकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी इस असमंजस की स्थिति से पशोपेश में है। एबीवीपी ने राय सरकार से मांग की है कि पीटीईटी की निर्धारित तिथि घोषित की जाए साथ ही अन्य परीक्षाआें की तिथि इसी दिन नहीं मिले यह ध्यान रखते हुए घोषित की जाए।

No comments: