राजसमन्द। समीपस्थ कुरज गांव में स्थित जैन मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें पाली जिले के घानेराव के रामलाल, गोविन्द कुमार, देवाराम, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार ने गणपति वंदना के साथ भजन प्रारंभ किया। जो देर रात तक जारी रहा। कार्यक्रम में उमराव सिंह, संजय कुमार, पवन कुमार, अजय कुमार, गोपाल बोहरा, कैलाश गिरी गोस्वामी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, सुलेश बोहरा, घनश्याम पारासर, रोशन जेन आदि उपस्थित थे। जीतावास में रोडवेज बस सेवा की मांग : कुरज भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मधुगिरी गोस्वामी ने मुख्य प्रबन्धक उदयपुर को पत्र लिखकर रोडवेज की उदयपुर-जूणदाखेडी (साधारण सेवा) को जीतावास होकर चलाने की मांग की है। गोस्वामी ने पत्र में बताया कि यह बस उदयपुर से तीन बजे रवाना होकर मावली फतहनगर, दरीबा, रेलगमरा, कुरज, जूणदाखेडी रोडवेज को आने जाने में वाया जीतावास करने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी। साथ ही रोडवेज आय में बढौत्तरी होगी। जीतावास से फतहनगर, मावली, उदयपुर जाने की साधन सुविधा नहीं है।
No comments:
Post a Comment