Friday, March 27, 2009

भारतीय संस्कृति का संवाहक है फूलडोल महोत्सव : किरण

राजसमन्द। जिला मुख्यालय पर स्थित ग्राम विकास समिति मंडा में गुरूवार रात्रि को पारंपरिक रूप से फूलडोल महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारतीय संस्कृति की परम्पराआें को जीवित रखते हैं तथा समाज व राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने की महत्वपूर्ण कडी का काम करते हैं। महोत्सव की अध्यक्षता संरक्षक धूलचंद पालीवाल ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहनलाल पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, देवीसिंह चारण, हिंगलाजदान, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल व पार्षद ब्रजेश पालीवाल उपस्थित थे। महोत्सव का आगाज सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके बाद फूलडोल महोत्सव की आकर्षक प्रस्तुति सीनियर गैर एवं घूमर नृत्य तथा जुनियर गैर एवं घूमर नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सीनियर गैर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरीशंकर पालीवल, द्वितीय देवराजसिंह चारण तथा तृतीय स्थान लक्ष्मीनारायण पालीवाल ने प्राप्त किया। प्रारंभ में ग्राम विकास समिति मंडा के अध्यक्ष राजेश पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध सिंह चारण, प्रवीण सिंह, महेन्द्र सिंह चारण, प्रवीण पालीवाल, गोपाल मंत्री, अनिल पालीवाल एवं बहादुर सिंह चारण ने अतिथियाें का परंपरानुसार स्वागत किया तथा स्वागत उद्बोधन संरक्षक मंडल के गिरिजाशंकर पालीवाल ने व्यक्त किया। महोत्सव में लक्षिता व प्रिया पालीवाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुबोध सिंह चारण एवं सुभाष पालीवाल ने किया।

No comments: