राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र में ऋण दिलाने का झांसा देकर पांच लोगों के 67 हजार रुपए हड़पने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार गलवा निवासी केशुलाल कुमावत को अदालत मे पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। सिंगारिया ने बताया कि कुमावत की निशानदेही से जलचक्की राजसमन्द स्थित मनी केयर कार्यालय से दस्तावेज जब्त कर लिए है। उल्लेखनीय है कि पछमता निवासी दिनेश अग्रवाल ने मनी केयर कम्पनी के निदेशक, मुख्य कार्यकारी एवं स्थानीय अभिकर्ता केशुलाल कुमावत के खिलाफ पांच लोगों के रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मनी केयर कम्पनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी को पकड़ने के लिए दल मुम्बई के लिए रवाना कर रहा है।
No comments:
Post a Comment