राजसमन्द। समीपवर्ती रायावास गांव में करीब दो माह पूर्व पशु चिकित्सालय कम्पाउंडर के घर में घुस मारपीट करने और जातिगत अपशब्द कहने के मामले में पुलिस ने अपचारी बालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार रायावास निवासी अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के लिए सम्प्रेषण गृह में भेजने के आदेश हुए हैं। पुलिस के अनुसार गत 26 जनवरी को पशु चिकित्सालय रायावास के कम्पाउंडर डूंगरपुर निवासी भरत मीणा का पुत्र व पुत्री घर जा रहे थे जिन्हें अमलोई के समीप उक्त किशोर व उसके साथियाें ने रोक कर अभद्रता करते हुए मारपीट की। इसके बाद उक्त किशोर अपने साथियाें के साथ भरत मीणा के रायावास स्थित सरकार आवास में घुस गया। जातिगत अपशब्द कहते हुए मारपीट की जिससे मीणा की पुत्रियां अचेत हो गई। पुलिस ने इस मामले को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया।
पुलिस के अनुसार रायावास निवासी अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के लिए सम्प्रेषण गृह में भेजने के आदेश हुए हैं। पुलिस के अनुसार गत 26 जनवरी को पशु चिकित्सालय रायावास के कम्पाउंडर डूंगरपुर निवासी भरत मीणा का पुत्र व पुत्री घर जा रहे थे जिन्हें अमलोई के समीप उक्त किशोर व उसके साथियाें ने रोक कर अभद्रता करते हुए मारपीट की। इसके बाद उक्त किशोर अपने साथियाें के साथ भरत मीणा के रायावास स्थित सरकार आवास में घुस गया। जातिगत अपशब्द कहते हुए मारपीट की जिससे मीणा की पुत्रियां अचेत हो गई। पुलिस ने इस मामले को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया।
No comments:
Post a Comment