Tuesday, March 31, 2009

पत्रकार वार्ता में नहीं दे पाए जवाब कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत को जिले के बारे में आवश्यक राजनीतिक जानकारी नहीं होने से मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सवालाें के जवाब नहीं दे पाए वहीं अधिकांश समय जिले के बजाय प्रदेश सरकार की उपलब्धियाें का जिक्र करते रहे। जिले के विकास के बारे में उनके पास तैयार कोई कार्ययोजना का मसौदा नहीं था। शेखावत के जवाब नहीं दे पाने की स्थिति में स्थानीय नेताआें ने कुछ सवालाें के काम चलाउ जवाबों के बाद सरकार की उपलब्धियाें गिनानी शुरू कर दी। शेखावत से जब जानना चाहा कि राजसमन्द जिले में 100 दिन के कार्यकाल में क्या उल्लेखनीय उपलब्धिपूर्ण कार्य हुए जिससे आम जनता को राहत मिली जिस पर उन्होने स्थानीय नेताआें को इसका जवाब देने की बात कही तो स्थानीय नेताआें ने राय व्यापी, शराब की दुकानें कम करने, बिजली की दरें नहीं बढाने आदि उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दी।
शेखावत ने भी जनरल विषयाें राजसमन्द को ब्रोडगेज लाईन से जोडना, राजसमन्द झील में पानी की आवक, महिला महाविद्यालय खोलने, रोडवेज डिपो, सही मायने में राजसमन्द को जिले का दर्जा दिलाने, मार्बल मंडी को किशनगढ के मुकाबले यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे चुनावी वायदे किए। शेखावत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत पांच बार से लोगो के पैर छूकर धोक लगकर चुनाव जीत रहे हैं। लोकसभा सदस्य का कार्य देश का विकास करना है। पैर छूकर भावनाआें के साथ खिलवाड करने की राजनीति इस बार नहीं चलेगी। उन्होने देश की आजादी गांधी पविार व कांग्रेस सरकार के बारे में विस्तार से बताया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दूर रहे : राजसमन्द जिला प्रमुख एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी पत्रकार वार्ता के दौरान कक्ष के बाहर अन्य कार्यकर्ताओं से बातचीत में व्यस्त रहे वो एक पल के लिए भी प्रत्याशी के पास आकर नहीं बैठे और ना ही प्रेस से मुखातिब हुए। जबकि स्थानीय वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी रहे हरिसिंह राठौड, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय,पालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक आदि शेखावत के साथ बैठे थे जो प्रत्याशी से यादा पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

No comments: