Friday, March 27, 2009

विधायक किरण ने नव संवत्सर कार्यक्रम में भाग लिया

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को नव संवत्सर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमाें में भाग लिया व प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर पहुंच दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण माहेश्वरी ने कांकरोली मुख्य चौपाटी एवं राजनगर क्षेत्र में भाजपा व विभिन्न संगठनाें द्वारा आयोजित नव संवत्सर कार्यक्रमाें में भाग लिया। तत्पश्चात विधायक ने गायत्री शक्तिपीठ मंडा पहुंच कर संस्थान द्वारा आयोजित हवन कार्यक्रम में भाग लिया तथा राजनगर भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताआें के अभाव-अभियोग सुने। विधायक के साथ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन दिनेश पालीवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, पार्षद स्नेहलता मादरेचा, भाजयुमो प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप खत्री, पूर्व पार्षद आशा साहू, पूर्व पाषद शशि शर्मा, पूर्व पार्षद बद्रीलाल भोई एवं पार्षद नरेन्द्र चौधरी भी थे।
आलोक संस्थान : नववर्ष समारोह समिति उदयपुर व अलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में नव संवत्सर की पहली सुबह में नागरिकाें का अभिनंदन करके उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। आलोक संस्थान के संस्थापक व नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामलाल कुमावत, नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत तथा प्रशासक मनोज कुमावत ने शहरवासियाें को नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए आनन्दपूर्ण जीवन की कामना की। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने बताया कि संवत् 2066 की पहली सुबह में शहर के एरिगेशन गार्डन पर सूरज की पहली किरण को अर्ध्य देकर नए साल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर आलोक स्कूल के विद्यार्थियाें ने व शिक्षकगणाें ने सूर्य को अर्ध्य दिया। राजसमन्द, नाथद्वारा व केलवा के विभिन्न चौराहाें पर सुबह आलोक के विद्यार्थियाें ने अपने शिक्षकाें के साथ लोगों का कुमकुम से तिलक लगाकर अभिनंदन किया व नीम की पत्तियाें व मिश्री खिलाकर उन्हें नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। शहर के विभिन्न चौराहाें पर नए साल के स्वागत के लिए मंगल ध्वनि का प्रतीक शहनाई का वादन किया गया।
भाजपा शहर मंडल : भाजपा शहर मंडल राजसमन्द के तत्वावधान में शुक्रवार को नववर्ष विक्रम संवत् 2066 के उपलक्ष्य में कांकरोली चौपाटी एवं राजनगर पुराने बस स्टेण्ड पर प्रात: आठ से साढे नौ बजे तक नागरिकाें को तिलक लगाकर एवं उन्हें मिश्री, काली मिर्च, नीम कोपल का प्रसाद वितरित कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, शहर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड, महामंत्री सत्यदेवसिंह चारण, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, नगर अध्यक्ष कान्ता पालीवाल, महामंत्री रत्ना गिरी गोस्वामी, पर्यावरण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ओम पारीक, पार्षद महेन्द्र बाफना, अतिथि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, पूर्व नपा अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, प्रमोद तोषनीवाल, संदीप, हीरालाल रेगर, कमलेश कोठारी, रघुनाथसिंह राजावत, गिरिराज सोनी, प्रहलाद वैष्णव, श्यामसुन्दर पालीवाल, हुक्मीचंद लौहार, राजकुमार सोनी, गिरिराज कुमावत, नरेन्द्र चौधरी, प्रदीप खत्री, हिम्मत मेहता आदि उपस्थित थे।
पालीवाल नवयुवक मंडल : नव संवत्सर के अवसर पर शुक्रवार को पालीवाल नवयुवक मंडल राजसमन्द की ओर से पालीवाल मार्केट के बाहर स्वागत द्वार लगाकर व पालीवाल समाज व नवयुवक मंडल के सदस्याें ने नववर्ष संस्कृति व परंपरा के अनुसार मनाया। नवयुवक मंडल के प्रमुख जगदीश पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल द्वारा भारत माता व भगवान परशुराम की छवि पर माला चढा व दीप प्रवलित कर किया गया। इस अवसर पर मंडल के सदस्याें ने राहगीराें व नागरिकाें का कुमकुम तिलक लगा व मिश्री काली मिर्च खिलाकर शुभकामना दी। इस अवसर पर पालीवाल समाज के अध्यक्ष हरगोविन्द पालीवाल, कल्याण योजना के सचिव त्रिलोकी मोहन पुरोहित, नन्दलाल पालीवाल, नवनीत पालीवाल, महेश पालीवाल, गणेश पालीवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, उमेश, मुकेश पालीवाल, जितेन्द्र, संदीप, हितेश, नीतिन, लोकेश, घनश्याम पालीवाल, श्रीमती मधु जोशी, कमला देवी, पूजा पालीवाल, कान्ता पालीवाल, तुलसी देवी, प्रियंका पालीवाल सहित समाज के कई महिला-पुरूष उपस्थित थे।
सेवा भारती राजसमन्द : सेवा भारती राजसमन्द के तत्वावधान में शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानाें पर तिलक लगाकर व मिश्री, काली मिर्च व नीम की कोपलाें का मिश्रित प्रसाद खिलाकर नववर्ष पर शुभकामना दी। प्रभात वेला में जिला कारागाह में समाज सेवी बंशीलाल हिंगड की अध्यक्षता, ओमप्रकाश के मुख्य आतिथ्य एवं मगनलाल के विशिष्ट आतिथ्य में कैदी बन्धुआें को नववर्ष की बधाई दी व उनके मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन तुलसी राम ने कल्याण मंत्र से किया। इसी तरह अम्बेडकर छात्रावास, गणेश नगर धोइन्दा, सनवाड, वाल्मिकी बस्ती, सूरजपोल में भी सेवा भारती के द्वारा विभिन्न समारोह आयोजित कर लोगाें को नववर्ष की शुभकानाएं दी गई।
आजाद पब्लिक स्कूल : समीपस्थ मोही गांव के आजाद पब्लिक स्कूल में नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियाें को नव वर्ष के बारे में जानकारी देकर भारत माता की छवि पर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक बीएल कीर ने की। विद्यार्थियाें ने नीम के पत्ते व मिश्री को ग्रामीणाें में बांटकर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी। वहीं गांव के गुरूकुल पब्लिक स्कूल व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताआें ने आचार्य निरंजननाथ चौराहे पर ग्रामीणाें के तिलक लगाकर शुभकामना दी। इस अवसर पर विवेक नन्दवाना, अरविन्द सिंह भाटी, नेपालसिंह भाटी, सुरेश कीर, सोनू वैरागी, राजूलाल, शंकरलाल, रतनलाल, दिनेश तेली गोपाल तेली, अर्जुन कीर आदि उपस्थित थे।
एबीवीपी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को भारतीय नवसंवत्सर मनाया गया। इस अवसर पर कांकरोली बस स्टेण्ड पर आयोजित समारोह में एबीवीपी कार्यकर्ताआें ने आते जाते राहगीराें व नागरिको को कुमकुम का तिलक लगा कर मिश्री व नीम की कोपल खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला संयोजक मोहन कुमावत, प्रदेश प्रतिनिधि दिनेश कुमावत, जिला सहसंयोजक खुशकमल कुमावत, अनिरूध्द पालीवाल, मुकेश तेली, विनोद जावा, राधेश्याम टेलर, तुलसीराम कुमावत, निर्मल पालीवाल, अंकित नंदवाना, विनोद चौबे, सुनील पालीवाल सहित कई एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तेयुप : तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली के तत्वावधान में शुक्रवार को कांकरोली बस स्टेण्ड पर नववर्ष का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर तेयुप सदस्याें ने प्रात: आठ से दस बजे तक राहगीराें और नागरिकों को तिलक लगा एवं प्रसाद वितरण कर उनको नववर्ष की शुभकानाएं दी। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी, मंत्री कमलेश बोहरा, उपाध्यक्ष सूरज जेन, बाबूलाल , कोषाध्यक्ष चन्द्रेश सोनी, ललित बापना, दिनेश परमार, विनोद चोरडिया, विनोद बडाला, चन्द्रेश मेहता, योगेन्द्र चोरडिया, गौतम छाजेड, शंकर मादरेचा आदि उपस्थित थे।
भाविप : भारत विकास परिषद राजसमन्द ने शुक्रवार को नववर्ष की प्रभात वेला में नागरिकाें का तिलक लगाकर एवं काली मिर्च व नीम की काेंपले तथा मिश्री का प्रसाद देकर स्वागत अभिनंदन किया। भाविप मीडिया प्रभारी कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि कांकरोली मुख्य चौपाटी पर शाखा अध्यक्ष कमलेश कच्छारा के नेतृत्व में हंसमुख कावडिया, कमलेश दरगड, हिम्मत कटारिया, प्रमोद सोनी, दिनेश जैन, राजकुमार सोनी, दीपक कांकरिया ने नागरिकों को नववर्ष पर शुभकाना दी। राजनगर कबूतर खाने के पास डूंगर सिंह कर्णावट के साथ चन्द्रप्रकाश मादरेचा, विवेक बडोला, अनिल बोहरा, दीपक बडोला ने नागरिको का स्वागत किया तथा जिला परिषद चौराहा पर पुष्पा कर्णावट के नेतृत्व में श्रीमती रश्मि पालीवाल, दिनेश मित्तल, मदनलाल चौधरी, सतीश तापडिया, कृष्ण कुमार गग्गड, प्रहलाद राय आदि ने नागरिकाें का स्वागत कर नववर्ष की शुभकामना दी।

No comments: