Saturday, March 28, 2009

भाविप द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

राजसमन्द। नववर्ष की संध्या पर पूरे राजसमन्द शहर में आकर्षक रंगोलियां बनाकर दीप साा की गई। राजनगर कुम्हारवाडा मोहल्ले में तो प्रत्येक परिवार ने अपने घर के बाहर रंगोली बनाकर तथा दी जलाकर नववर्ष का अभूतपूर्व स्वागत किया।
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शहरवासियाें ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसके तहत विभिन्न सामाजिक संगठनाें ने शहर के अलग-अलग क्षेत्राें में धार्मिक व ऐतिहासिक प्रसंग एवं वर्तमान की समस्याआें पर आधारित कलात्मक रंगोलियां बनायी तथा आकर्षक दीप साा की। इस दौरान कहीं भजन-कीर्तन तो कीहं देश-भक्ति के गीत भी गुंजते रहे। भाविक के मीडिया प्रभारी कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत कांकरोली मुख्य चौपाटी पर वन्दे मित्र मंडल की ओर से भगवान शिव का आतंकवाद के राक्षक पर प्रहार विषय पर रंगोली बनाई गई। भारतीय मजदूर संघ ने भीलवाडा रोड पर अपने कार्यालय के सामने अखण्ड भारत की रंगोली बनाकर दीप साा की। हेमू कालानी युवा संगठन ने शहीद युवा क्रांतिकारियाें की रंगोली बनायी। राजनगर बस स्टेण्ड पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति ने महाराणा प्रताप, कोणार्क शोरूम ने भगवान श्रीराम, शिवम गु्रप ने महाराणा प्रताप एवं विजय स्तम्भ, नरसिम्हा गु्रप ने कृष्णमय सृष्टि, फे्रंड्स गु्रप ने कन्या भू्रण हत्या, राजसमन्द मित्र मंडल ने स्वामी विवेकानन्द, बजरंग गु्रप ने ओम की कलात्मक रंगोलिया बनाकर आकर्षक दीप साा की। माँ महिमा नवयुवक मंडल ने दर्जी चौक में स्वयमेव मृगेन्द्रता की रंगोली बनाकर गरबा नृत्य का आयोजन किया। शिव कैलाश नवयुवक मंडल ने रेगर मोहल्ला में भारतमाता, जागृति मित्र मंडल ने गौ माता, विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय राजनगर ने श्री रामेश्वरम तथा युनाईटेड गु्रप किशोरनगर ने श्रीकृष्ण मुखारविन्द की आकर्षक रंगोलियां बनाकर दीप साा की। भारत विकास परिषद की ओर से नववर्ष की संध्या पर कांकरोली चौपाटी एवं दाणी चबुतरा राजनगर में ढोल व शहनाई वादन करा माहौल को उत्सवपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर परिषद द्वारा मिठाई वितरित की गई तथा प्रमुख चौराहाें पर भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया। श्रेष्ठ रंगोलियाें को भाविप द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
स्नेह मित्र मंडल : स्नेह मित्र मंडल के तत्वावघान में भारतीय नवसंवत्सर 2066 के शुभागमन पर कांकरोली बस स्टेण्ड पर रंगोली का चित्रण किया गया। इस अवसर पर संसद भवन की झांकी का निर्माण कर उसके उपर भारत माता की छवि को दर्शाया गया। झांकी निर्माण में मंडल के विनोद बडाला, सूरज जैन, चन्द्रेश मेहता, योगेन्द्र चोरडिया, सुरेश सहलोत, विनोद चोरडिया आदि का सहयोग रहा। संध्या वेला में झांकी का शुभारम्भ समाज सेवी चन्द्र प्रकाश चोरडिया ने भारत माता की छवि के समक्ष दीप प्रवलित कर किया। रंगोली देखने के लिए बडी संख्या में नगर के प्रबुध्दजनाें सहित आमजन उपस्थित हुए। आरती पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया गया।

No comments: