Friday, March 27, 2009

लोक सांस्कृतिक पर्व गणगौर शनिवार से

राजसमन्द। नगरपालिका के तत्वावधान में पांच दिवसीय लोक सांस्कृतिक पर्व गणगौर शनिवार से शुरू होगा। तीन दिन गणगौर की परम्परागत सवारी निकलेगी जबकि पांचो दिन रात्रि को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका ने बताया कि प्रथम दिन मेला स्थल बालकृष्ण खेल स्टेडियम पर नव वर्ष के उपलक्ष में रात्रि आठ बजे आतिशबाजी की जाएगी तथा शिवसिंह चौहान जादुई करतब प्रस्तुत करेंगे।अगले दिन रविवार को द्वारिकाधीश मन्दिर से शाम पांच बजे चून्दडी गणगौर की परम्परागत लाव-लश्कर के साथ सवारी निकाली जाएगी जो रेती मोहल्ला, बडा दरवाजा, सब्जी मण्डी, नया बाजार, बस स्टैण्ड, द्वारकेश बाजार, मुख्य चौपाटी से जेके मोड होती हुई मेला प्रांगण पहुंचेगी। तीनों दिन सवारी का यही मार्ग रहेगा। रात्रि को मेला स्थल पर मेरी बेरी के बेर फेम सनोबर कबीर, इण्डियन आईडल फेम अजीत तिवारी, गायिका प्रिया शर्मा, लाफ्टर चैलेंज फेम संजय गायकवाड, वीडियो गल्र्स पूजा शर्मा आदि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को हरी गणगौर की सवारी निकाली जाएगी तथा रात्रि को न्यू राजस्थानी आर्केस्ट्रा ग्रुप के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। चौथे दिन मंगलवार को गुलाबी गणगौर की सवारी के बाद मेला स्थल पर कवि सम्मेेलन होगा, जिसमें लाफ्टर चैम्पियन सुरेश अलबेला, पैरोडी किंग अलबेला खत्री,वेदव्रत वाजपेयी, सबरस मुल्तानी, श्वेता सरगम, बेदान्दजलि, खटका राजस्थानी, पीरूलाल बादल, देवकरण जोशी, अरूण उस्ताद, बुद्धिप्रकाश दाधीच एवं सूत्रधार सुनिल काव्य पाठ करेंगे। रांका ने बताया कि महोत्सव के अन्तिम दिन कजरी गणगौर की सवारी की आयोजन द्वारकाधीश मन्दिर पर ही किया जाकर झील तट पर आतिशबाजी की जाएगी। रात्रि नौ बजे मेला स्थल पर ही भजन गायिका प्रेरणा माहेश्वरी भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगी।नगरपालिका उत्सव कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि गणगौर महोत्सव आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला स्थल पर सजावट व रोशनी के साथ ही मेलार्थियों के लिए पेयजल क ा पर्याप्त प्रबन्ध किया गया है। मेला स्थल पर मनोरंजन के लिए डोेलर-झूलोंके अतिरिक्त खान-पान एवं अन्य वस्तुओं की स्टॉलें भी लगाई जाएंगी।

No comments: