Sunday, March 22, 2009

40 लाख का गबन करने का आरोप

राजसमन्द। मार्बल खनन क्षेत्र आत्मा में माइंस मालिक से धोखाधड़ी कर करीब 40 लाख रुपए का गबन करने के आरोपी मुनिम के खिलाफ रविवार को राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि हरियाणा राय के फरीदाबाद जिले के पाली ग्राम पंचायत सरपंच विनोद पुत्र महेन्द्र भटाना गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसने मार्बल खनन क्षेत्र आत्मा में एक माइंस खरीदी और कुछ समय तक चलाने के बाद मुनिम कैलादेवी कॉलोनी ग्वालियर निवासी विक्रम सिंह पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर को चलाने के लिए दी। इसके बाद वह काफी समय तक यहां नहीं आया। हाल ही में जब आत्मा माइंस पर पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि माइंस पर लगाई गई तीन क्रेन एवं एक पॉकलेण्ड मशीन, एक डीजी सेट सहित माइंस उपकरण नहीं मिले। इसके अलावा बिजली बिल के लिए पूर्व में विक्रम सिंह ने उससे एक लाख रुपए भी लिए वह भी जमा नहीं करवाया। पुलिस ने अमानत में ख्यातनत का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: