Monday, March 23, 2009

अपनाएं योग-भगाएं रोग : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि तनाव आज की वैश्विक समस्या है। तनाव के कारण व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य प्रभाविता हो रहा है। जिससे अनेक प्रकार के रोग पैदा हो रहे हैं। उन्होने कहा रोग का समाधान है योग। इसलिए अपनाएं योग और भगाएं रोग। वे सोमवार को तरोपंथ भवन कांकरोली में प्रेक्षाध्यान एक समाधान विषय पर प्रवचन कर रहे थे। मुनि ने कहा कि प्रेक्षाध्यान तनाव मुक्ति का सर्वोत्तम उपाय है। जो प्रेक्षाध्यान एवं योग की क्रिया करता है वह निश्चित ही सभी प्रकार के तनावों से मुक्त होकर स्वस्थ व सुखमय जीवन जी सकता है। उन्होने कहा कि सतत लम्बे समय तक तनाव और दबाव में जीने वाला व्यक्ति ब्लड प्रेशर, हार्ट अटेक, ब्रेन हेमरेज, पेरालिसिस, पेप्टिक अल्सर, डायबिटीज, दमा आदि बीमारियाें का शिकार हो जाता है। प्रारंभ में मुनि तत्व ने उपस्थित लाेंगों को प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाए। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि विकास, मुनि कोमल भी उपस्थित थे।
तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू चोरडिया ने बताया कि महावीर जयन्ति के उपलक्ष में आगामी पांच अप्रेल को तेरापंथ भवन कांकराली में वर्तमान के परिपेक्ष्य में अहिंसा की प्रासंगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

No comments: