राजसमन्द। जिले केरेलमगरा थानान्तर्गत गिलुण्ड सूरजपुरा चौराहे के समीप से बीती रात्रि को देशी कट्टा दिखा चालक व खलासी को बन्धक बना मार्बल से भरी ट्रक लूट ले जाने वाले लूटेराें को भीलवाडा जिले की मांडल थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी ट्रक के साथ दो देशी कट्टे तथा एक स्कार्पियाें कार जब्त की।
मिली जानकारी के अनुसार राजसमन्द रायपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट से 42 टन मार्बल लदान कर कोयम्टूृर तमिलनाडृ जा रही ट्रक को मध्य रात्रि के बद गिलुण्ड सूरजपुरा चौराहे के करीब एक स्कार्पियाें कार ने ओवर टेक करके रोका तथा उसमें सवार लुटेरों ने चालक पावगढ मन्सौर निवासी मुकेश पुत्र जुजार लाल एवं खलासी को देशी कट्टा दिखा ट्रक से उतारा और बन्धक बना स्कार्पियो में डाल दिया तथा ट्रक ले उडे। लुटेरे कपासन के समीप कांकरवा गांव के नजदीक रस्सी से हाथ पैर बांधकर चालक व खलासी को डाल गए। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद चालक-खलासी ने किसी तरह अपनो को बन्धन मुक्त कराया व लूट की सूचना रायपुर गोल्डन के मालिक को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही चाराें तरफ नाकाबंदी करा दी। राजसमन्द से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेलमगरा थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। मांडल पुलिस थाने के बाहर से मार्बल भरी ट्रक जाते देख पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक व स्कार्पियाें कार में सवार लुटेरों को धर दबोचा। लुटेराें के पास से दो देशी कट्टे भी बरामद किए है जिससे इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक अलग से भी मामला दर्ज किया है। मांडल पुलिस ने गागोट पलवरू फरिदाबाद निवासी असलम पुत्र कालुमेव, कालियावास फिरोजपुर निवासी शाकीर पुत्र असलूमेव, बस्सी फिरोजपुर निवासी मुश्ताक पुत्र खुर्शीद खां, मोहनपुरा अलवर निवासी अयूब मेव, करमला रामगढ अलवर निवासी शकूर मेव तथा भानपुरा रामगढ अलवर निवासी फखरू पुत्र नवाबुद्दीन को गिरफ्तार किया। मांडल पुलिस लुटेराें से अन्य लूट की वारदाताें के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राजसमन्द रायपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट से 42 टन मार्बल लदान कर कोयम्टूृर तमिलनाडृ जा रही ट्रक को मध्य रात्रि के बद गिलुण्ड सूरजपुरा चौराहे के करीब एक स्कार्पियाें कार ने ओवर टेक करके रोका तथा उसमें सवार लुटेरों ने चालक पावगढ मन्सौर निवासी मुकेश पुत्र जुजार लाल एवं खलासी को देशी कट्टा दिखा ट्रक से उतारा और बन्धक बना स्कार्पियो में डाल दिया तथा ट्रक ले उडे। लुटेरे कपासन के समीप कांकरवा गांव के नजदीक रस्सी से हाथ पैर बांधकर चालक व खलासी को डाल गए। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद चालक-खलासी ने किसी तरह अपनो को बन्धन मुक्त कराया व लूट की सूचना रायपुर गोल्डन के मालिक को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही चाराें तरफ नाकाबंदी करा दी। राजसमन्द से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेलमगरा थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। मांडल पुलिस थाने के बाहर से मार्बल भरी ट्रक जाते देख पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक व स्कार्पियाें कार में सवार लुटेरों को धर दबोचा। लुटेराें के पास से दो देशी कट्टे भी बरामद किए है जिससे इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक अलग से भी मामला दर्ज किया है। मांडल पुलिस ने गागोट पलवरू फरिदाबाद निवासी असलम पुत्र कालुमेव, कालियावास फिरोजपुर निवासी शाकीर पुत्र असलूमेव, बस्सी फिरोजपुर निवासी मुश्ताक पुत्र खुर्शीद खां, मोहनपुरा अलवर निवासी अयूब मेव, करमला रामगढ अलवर निवासी शकूर मेव तथा भानपुरा रामगढ अलवर निवासी फखरू पुत्र नवाबुद्दीन को गिरफ्तार किया। मांडल पुलिस लुटेराें से अन्य लूट की वारदाताें के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment