Monday, March 23, 2009

ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

राजसमन्द। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 20 मई से पंचायत समिति स्तर पर ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर पांच केन्द्राें इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। विजेता को 11 हजार रुपए की खेल सामग्री एवं उप विजेता को पांच हजार रुपए की खेल सामग्री प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि इसके अलावा जो भी टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार खेल सामग्री बाजार के आधे दामाें में भी उपलब्ध कराईजाएगी इस के लिए 30 अप्रेल तक सूची जिला क्रिकेट संघ को उपलब्ध करानी होगी। पंचायत समिति देवगढ, आमेट एवं भीम की प्रतियोगिता एक स्थान पर होगी जिसके प्रभारी रवि जोशी होंगे। खमनोर पंचायत समिति के प्रभारी लवली शर्मा, रेलमगरा के मोआम खान हाेंगे। राजसमन्द एवं कुम्भलगढ से इच्छुक खिलाडी जिला क्रिकेट संघ के सचिव गिरिराज सनाढय एवं आयोजन सचिव ललित सनाढय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक मैच 30-30 ऑवर्स का मेटिंग पर लैदर बॉल से होगा जिसकी इन्ट्री फीस 151 रुपए रखी गई है। प्रत्येक पंचायत समिति से विजेता और उप विजेता टीमों को जिला स्तर पर खेलने का अवसर दिया जाएगा।

No comments: