Thursday, March 26, 2009

चैत्र नवरात्रा घटस्थापना एवं सृजन साधना महापुरश्चरण शुभारंभ

राजसमन्द। नव संवत्सर 2066 को लेकर शुक्रवार 27 मार्च को प्रात: आठ से नौ बजे तक सामूहिक नवरात्रा अनुष्ठान संकल्प एवं घट स्थापना का कार्यक्रम शक्तिपीठ राजसमन्द आयोजित किया जाएगा। उपजोन प्रभारी पं. बद्रीलाल शर्मा ने बताया कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्म शताब्दी 2011-12 के पूर्व दो वर्षाें का सामूहिक सूजन साधना महापुरश्चरण का विलक्षण किया जा रहा है। साधना को तीन काल खण्ड में बांटा गया है, प्रात: छह से साढे छह, दोपहर डेढ से दो बजे तक, सायंकाल साढे सात से आठ बजे। भागीदार साधक को इन कालखण्डाें में से किसी एक समय में आधा घण्टा, गायत्री मंत्र या इष्ट मन्त्र का जप, मंत्र लेखन, चालीसा पाठ आदि सबको सद्बुध्दि सबके लिए उवल भविष्य की भावना से करना है। यह साधना जन्म शताब्दी पूर्णाहूति समारोह तक करनी है। नवरात्रा अवधि में शक्तिपीठ पर अखण्ड जप चलेंगे साधकाें द्वारा 24 लाख का सामूहिक पुरश्चरण सम्पन्न होगा। नवरात्री पूर्णाहूति एवं वारा विसर्जन आगामी तीन अप्रेल राम नवमी को होगी।

No comments: