Wednesday, March 25, 2009

आतंकवाद पर आपकी सोच-आपका संदेश कार्यक्रम

राजसमन्द। नववर्ष समारोह समिति उदयपुर व आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में बस स्टेण्ड कांकरोली पर आतंकवाद के खिलाफ आपकी सोच-आपका संदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आलोक संस्थान के संस्थापक श्यामलाल कुमावत ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती की तस्वीर के समक्ष आलोक संस्थान के संस्थापक श्यामलाल कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत व प्राचार्य सुनिल त्रिपाठी ने दीप प्रवलित किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, आलोक विद्यालय के विद्यार्थी व उनके अभिभावक तथा शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 50 मीटर के बैनर पर अपनी सोच के माध्यम से अतिथियाें के साथ शहर के गणमान्य नागरिको ने, शिक्षकाें व विद्यार्थियाें ने अपने संदेश लिखे तथा आतंकवाद का खात्मा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आतंकवाद के खिलाफ लडकर शहीद हुए लोगों को याद करते हुए उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य सुनिल त्रिपाठी ने कहा कि हमें आतंकवाद के बढते प्रभाव को रोकने के लिए मिलजुल कर लडना होगा। प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि वे देश में अमन व प्रेम का भाव फैलाने के लिए आतंकवादियाें के मंसुबाें को ध्वस्त करें। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया गया।

No comments: