Wednesday, March 25, 2009

वृद्धा को लूट कुएं में कूदा उचक्का

भीम। समीपवर्ती सांरोठ गांव में बुधवार को एक वृद्धा को लूटकर भाग रहा उचक्का घबराकर बचने के लिए सूखे कुएं मे कूद गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया।पुलिस ने बताया कि सांरोठ गांव के छिपोला से श्मसानघाट मार्ग पर चल रहे सडक निर्माण के कार्य के दौरान दोपहर को एक महिला श्रमिक गंगा 60 पत्नी लाडूसिंह समीप ही कुएं पर पानी लेने गई। इस बीच पीछे से एक उचक्का महिला के पीछे आया और आगे जाकर उसने चाकू दिखाकर उसके पहने हुए गहने सोने के टाप्स, नाक का लोग तथा गले में पहनी आधा किलो वजनी हासली छीन ली।वृद्धा के चिल्लाने पर समीप ही अन्य मजदूर वहां आ गए, उन्हें देख उचक्का वहां से भाग निकला। श्रमिकों ने उसका लगातार पीछा किया तो वह घबराकर समीप ही एक सूखे कुएं में कूद गया। सूचना पर थानाघिकारी दयाराम फडौया भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से उचक्के को कुएं से बाहर निकलवाया और उसे बाद में गिरफ्तार किया। पूछताछ मे उसने अपना नाम शेरसिंह पुत्र कूणसिंह बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे हुए जेवरात बरामद कर लिए

No comments: