Saturday, March 28, 2009

गणगौर महोत्सव का रंगारंग आगाज

राजसमंद। नगरपालिका के तत्वावधान में चार दिवसीय गणगौर महोत्सव एवं मेले का आगाज शनिवार रात बालकृष्ण स्टेडियम में हुआ। शोरगरों ने करीब आधा घंटे की आतिशबाजी से आसमान मे रंगीन छटाएं बिखेरी। जिसे देखने हजारों लोगों की निगाहें आसमान की ओर टिकी रही। जादूगर शिव सिंह चौहान ने जादुई करतबों से जन समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया । मेले में लगी दुकानों पर खूब भीड रही। झूलों और खिलौनों की दुकानों पर बच्चे उमड पडे।आज चून्दडी गणगौर महोत्सव के तहत रविवार को द्वारिकाधीश मंदिर से शाम पांच बजे परम्परागत चून्दडी गणगौर की सवारी निकलेगी। जो रेती मोहल्ला, बडा दरवाजा, सब्जी मंडी, नया बाजार, बस स्टैण्ड, द्वारकेश बाजार, चौपाटी, जेके मोड होते हुए बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचेगी। तीनों दिन सवारी इसी मार्ग से गुजरेगी। रात को मेला स्थल पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे। जिनमें सनोबर कबीर, इण्डियन आईडियल फेम अजीत तिवारी, गायिका प्रिया शर्मा, लाफ्टर चैलेंज फेम संजय गायकवाड आदि प्रस्तुति देंगे।वाहन प्रवेश निषेधगणगौर सवारी के दौरान चौपाटी से मुखर्जी चौराहा तक तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। यातायात प्रभारी जगदीश पंचोली ने बताया कि सोमवार और बुधवार को सवारी के समय इस मार्ग पर दुपहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। रविवार से बुधवार तक चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए अलग से यातायात व्यवस्था रहेगी। शाम छह से रात 12 बजे तक वाहनों को परिवर्तित मागोंü से निकलना होगा।भीलवाडा बाइपास की ओर से आने वाले वाहन जेके सर्किल, विट्ठल विलास बाग होते हुए कांकरोली बस स्टैण्ड पहुंचेंगे। राजनगर की ओर से आने वाले वाहन कांकरोली बस स्टैण्ड से विट्ठल विलास बाग जेके सर्किल होते हुए जा सकेंगे। इसी प्रकार मिनी बसें जलचक्की होते हुए उदयपुर रोड पहुंचेगी। नाथद्वारा की ओर से आने वाली बसें टीवीएस चौराहा, पचास फीट रोड और विठ्ठल विलास बाग होते हुए बस स्टैण्ड जा सकेंगी।

No comments: