Wednesday, March 25, 2009

सडक निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्णय

राजसमन्द। राजसमन्द के मार्बल खनन क्षेत्र केलवा से सापोल तथा मोखमपुरा से निर्झना तक मार्बल माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन एवं राय सरकार की सहभागिता योजना में आठ करोड की लागत निर्माणाधीन पक्की डामरीकृत सडक निर्माण की प्रगति समीक्षा के लिए संस्था के केलवा स्थित कार्यालय पर आहुत समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के साथ विस्तृत चर्चा के बाद सडक निर्माण में आ रही बाधाआें की यथा शीघ्र निराकरण एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण मानदण्डाें के आधार पर निर्माण कार्य यथा समय पूर्ण करने का निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता पर्यावरण विकास संस्था के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड ने की। बैठक के बाद संस्था के कोषाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौउ की अगुवाई मेंे एक प्रतिनिधि मंडल ने विभाग के अधिकारियाें और ठेकेदाराें के साथ सडक निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। बैठक में वर्षाकाल के पूर्व मार्बल खनन क्षेत्र में पौधा रोपण के विभिन्न प्रस्तावाें पर चर्चा करते हुए निर्णय किया गया कि पौधाें की सुरक्षा एवं उचित रख रखाव प्रबन्ध वाले स्थानाें को चिन्हित कर प्राथमिकत देने एवं तीन वर्ष के बडे पौधों को लगाने का निर्णय किया गया। बैठक में संस्था के भवन के लिए क्रय की गई जमीन का पंजीयन पर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माईन्स ऑनर्स एसोसिएशन के नाम पर संयुक्त रूप से करवाने, चार दीवारी निर्माण एवं पौधारोपण की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में राजस्थान खनिज फेडरेशन जयपुर की संस्थागत सदस्यता लेने का भी सर्वसम्मति से निर्णय किया गया। बैठक में सहभागिता योजना में जिन सदस्याें ने अभी तक सहयोग राशि जमा नहीं करवाई उन्हें स्मरण पत्र द्वारा अवगत कराने का निर्णय के साथ बताया गया कि इस अभिनव सहभागिता की सहयोग राशि पुन: लौटाने की कार्ययोजना का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। सहसचिव उमेश कुमार झा ने बैठक का संचालन करते हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में महासचिव दिनेश बडाला, बाबुलाल कोठारी, आरके चण्डालिया, गिरिश अग्रवाल, प्रद्युम्न सिंह, परमेश्वर बोहरा, सनिल कोठारी, रोशनलाल, सुरेश सांखला, रामचन्द्र पालीवाल, रामनारायण पालीवाल, कटर एसोसिएशन के अध्यक्ष नानालाल सार्दुल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरसी लाल कोली, ठेकेदार कृष्णवल्लभ सनाढय ने भी विचार व्यक्त किए।

No comments: