Monday, March 30, 2009

एनएसयूआई ने निकाला मशाल जुलूस

राजसमन्द। टारगेट-25 लक्ष्य अर्जित करने के लिए प्रदेश एनएसयूआई द्वारा चलाए गए अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रंजु रामावत व जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव के नेतृत्व में जागो .. जगाओ .. मतदान कराओ के बैनर से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। एनएसयूआई नगर कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रंजु रामावत ने भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रवलित करके जलती हुई मशाल से जिले के सैंकडाें एनएसयूआई कार्यकर्ताआें की मशाल प्रवलित कर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, साम्प्रदायिक सद्भावना की शपथ दिलाई। एनएसयूआई पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र हाथाें में जलती हुई मशाल लेकर जागो, जगाओ मतदान कराओ, युवाओ का नारा है-यह चुनाव हमारा है, देखो कैसे झूम के आई एनएसयूआई-एनएसयूआई, भारत माता के जयकाराें से जागरूकता फैला रहे थे। मशाल जुलूस में सबसे आगे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रंजु रामावत, कार्यक्रम प्रभारी भरत कुमार, प्रदेश सचिव पुनित जांगु, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव मशाल लेकर छात्राें का नेतृत्व कर रहे थे। जुलूस का सयोजन मनोहर कीर, शांतिलाल कुमावत, हीरालाल सेन, हिमांशु सिंह चन्द्रावत सहित कई छात्र नेता कर रहे थे। मशाल जुलूस मुखर्जी चौराहा स्थित नगर कार्यालय से जेके मोड, चौपाटी, बस स्टेण्ड, भगवान दास मार्केट होकर संतोषी नगर में सम्पन्न हुआ।
प्रारंभ में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्तप्रदेशाध्क्ष सुश्री रंजु रामावत का डीम्प कैफे गार्डन पर स्वागत किया।
प्रदेशाध्यक्ष ने राजसमन्द शहर, केलवा, नाथद्वारा में जनसम्पर्क भी किया।
केलवा में भी हुआ स्वागत : एनएसयूआई के देहात जिलाध्यक्ष मुकेश भार्गव के नेतृत्व में सोमवार को केलवा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष रंजु रामावत थी जबकि अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने की।
पत्रकार वार्ता : एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रंजु रामावत ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में टारगेट 25 को लेकर एनएसयूआई सम्पूर्ण प्रदेश में जिला, ब्लॉक, ग्रामीण इकाई तक सक्रियता से कार्य कर रही है। रामावत सोमवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि राहुल गांधी की मंशा भी यही है कि नैजवानाें को साथ लेकर लोकसभा चुनाव में यूपीए सरकार की उपलब्धियाें के आधार पर जनजागरण का प्रयास किया जाए। रामावत ने कहा कि 100 दिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे निर्णायक कदम उठाए जिसे सम्पूर्ण राजस्थान की जनता प्रभावित हुई और उन्होने अशोक गहलोत सरकार की सराहना की।

No comments: