Sunday, March 29, 2009

काली घाटी में निजी बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी

34 यात्री घायल, एक की मृत्यु
राजसमन्द। पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र में मारवाड रोड पर काली घाटी में रविवार प्रात: एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से बस में सवार 34 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक की मृत्यु हो गयी।
ह्दय विदारक इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर देवगढ हॉस्पीटल में सैंकडाें लोगों की भीड जमा हो गयी एवं घायलाें की सेवा सुश्रा में जुट गई। हादसे में घायल 15 यात्रियाें को राजसमन्द आरके चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है वहीं गंभीर रूप से घायल 11 को उदयपुर रेफर किया है। उदयपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान गोरख्या-करेडा भीलवाडा निवासी मोहनलाल खटीक की मृत्यु हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार करेडा से पाली के बीच चलने वाली मिनी बस में क्षमता से अधिक सवारियाें भरी हुई थी जो तेज गति से काली घाटी के ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गई एवं 30 फीट गहरी घाटी में जाकर वृक्षाें में अटक गई। वृक्ष नहीं होते तो बस यादा नीचे खाई में चली जाती। घटना के तुरन्त बाद घायलाें को राहगिराें ने चार-पांच जीपाें एवं अन्य वाहनाें से देवगढ हॉस्पीटल पहुंचाया। जहां कांग्रेस नेता देवकरण जाडोतिया ने विभिन्न संगठनाें एवं प्रशासनिक अधिकारियाें को घटना की जानकारी देकर हॉस्पीटल सहायता के लिए बुलाया। हॉस्पीटल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मरीजाें को जहां तहां लिटाया जा रहा था, पूरे हॉस्पीटल में घायलाें के चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। घायलाें में माण्डा निवासी हरजी (59)पुत्र रामनाथ, करमाल निवासी कमला पत्नी दूदसिंह रावत, दूदसिंह पुत्र गुलाब सिंह रावत, चमनसिंह पुत्र बख्तावर सिंह रावत, कानाजी का खेडा निवासी शंकर सिंह पुत्र गुलाब सिंह, देवगढ निवासी चंचल कंवर पत्नी विक्रम सिंह राजपूत, कुंवारिया निवासी प्रकाश पुत्र सुवालाल सालवी, शिवपुरा सोजत निवासी ओम सिंह पुत्र समंदर सिंह राजपूत, करमाल चौराहा के हेमसिंह पुत्र वाघसिंह, माया (2)पुत्री हेमसिंह , लीला पत्नी हेमसिंह रावत, छापली निवासी रचना पुत्री गोपीसिंह परमार, बस चालक कानजी का खेडा निवासी शहीद मोहम्मद, छापाली निवासी तुलसी देवी पत्नी दुर्गसिंह रावत, कटालिया निवासी रहमत पुत्र नवाब खान, छापली निवासी रोशन (7) पुत्र राजूसिंह, भंवरसिंह पुत्र राजूसिंह, करमाल गुडा भोजा निवासी प्यारी देवी पत्नी बने सिंह, दोलपुरा निवासी उषा कंवर पत्नी जयसिंह, करमाल गुडा भोजा निवासी गीता देवी पत्नी बने सिंह, माण्डावर निवासी सफल देवी, छापली निवासी दुर्गसिंह, देवगढ निवासी लक्ष्मण पुत्र घीसूसिंह सरघरा, छापली निवासी गजरी पत्नी गाजी सिंह, रंजना (4 माह), सोजत सिटी निवासी बानू पत्नी इशाक खां, मोटा गुडा निवासी पुष्पा पत्नी लक्ष्मण सिंह, कटालिया निवासी नवाब खां, गुडिया (2) पुत्री हेमसिंह, मण्डावर निवासी चम्पादेवी, ओडा निवासी सोहनसिंह पुत्र गौलबाई तथा सरेवडी निवासी रूपराम घायल हो गए।
पथ संचलन रोका : देवगढ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का पथ संचलन करणी माता से 11 बजे होना था वहां एकत्रित कार्यकर्ता पथ संचलन को एक घंटे रोक घायलाें की सेवा में जुट गए।
मारवाड से पहुंचे अधिकारी-कार्यकर्ता : दुर्घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर घटना स्थल पर पहुंचे और घायलाें को निकलवाने में मदद की। बाद में वे देवगढ हॉस्पीटल भी पहुंचे। सोजत के उपखण्ड अधिकारी भागीरथ विश्नोई, तहसीलदार राजेश डागा भी घायलाें की मदद के लिए पहुंचे।
आरके चिकित्सालय पहुंचे नेता : राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत, देवगढ विधायक हरिसिंह रावत, राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल, कांग्रेस नेता प्रदीप पालीवाल, अख्तर मंसूरी, विनोद लङ्ढा, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक, देव सेना के प्रदेश मंत्री नन्दु गुर्जर, कुलदीप गौड, सेवा भारती के रामप्रसाद सोनी सहित कई संगठनाें के कार्यकर्ता आरके चिकित्सालय पहुंचे व घायलाें की मदद की।

No comments: