Sunday, March 22, 2009

करंट लगने से श्रमिक की मृत्यु, दो झुलसे

राजसमन्द। समीपवर्ती पीपरड़ा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पम्प पर रविवार शाम को मरक्यूरी लाइट के लिए खम्भा खड़ा करते करंट लगने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई जबकि दो श्रमिक झुलस गए। सूचना मिलने पर राजनगर पुलिस निरीक्षक निंरजन प्रसाद आल्हा व पुलिस दल मौके पर पहुंचे और झुलसे श्रमिकों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि शाम करीब पांच बजे हुई दुर्घटना में कोलवी नरेला दिल्ली निवासी विनोद पुत्र संतलाल यादव की मृत्यु हो गई जबकि गोपालपुरा डकनीराम बिहार निवासी रूपलाल पुत्र केशव जाटव और चडखा औरेया उत्तरप्रदेश निवासी दीपू पुत्र रामवखन रैदास झुलस गए। दोनों झुलसे युवकों का आरके चिकित्सालय में उपचार जारी है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोल पम्प पर श्रमिकों का एक दल मरक्यूरी लाइट लगाने के लिए यहां पहुंचा ओर पेट्रोल पम्प के पिछवाडे में दो खड्डे किए। एक खड्ड में पोल खड़ा करने के बाद शाम पांच बजे विनोद, दीपू और रूपलाल दूसरा खम्भा खड़ा कर रहे थे। इसी दौरान पास से गुजर रही 33 केवी लाइन से करंट प्रवाह मरक्यूरी वाले खंभे में होने से तीनों को करंट लग गया। किसी तरह तीनों को अलग कर उन्हें आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां पहुंचने से पहले विनोद ने दम तोड़ दिया।

No comments: