राजसमंद। बिना लाइसेन्स के मोबाइल में रिंगटोन, वॉल पेपर तथा गाने डाउन लोड करने के आरोप में राजनगर थाना पुलिस ने बुधवार को तीन जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से डाउन लोड में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए। उप निरीक्षक प्रेमसिंह राठौड ने बताया कि जयपुर के आरडीआरएनपी पाइरेसी इन्वेस्टीगेशन जांच अधिकारी किशोर कुमार वीरवानी के साथ दोपहर में कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान मुखर्जी चौराहा कांकरोली स्थित मोबाइल की दुकान की जांच की गई। इस दौरान आरोपी चेतनप्रकाश सिन्धी पुत्र सुन्दरदास के लेपटॉप में कॉपीराइट एक्ट के तहत वॉल पेपर, रिंगटोन व गाने डाउन लोड करते पाए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लेपटॉप व अन्य उपकरण जब्त कर किए। उप निरीक्षक माधव गिरी ने कांकरोली बस स्टैण्ड स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान में जांच कर बिना लाइसेन्स के मोबाइल में वॉल पेपर व रिंगटोन आदि लोड करने के आरोप में इंद्रा कॉलोनी जलचक्की निवासी पंकज सोलंकी पुत्र द्वारकेश सोलंकी को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक नंदकिशोर ने भीलवाडा रोड स्थित छतरियों के सामने एक मोबाइल की दुकान पर जांच की और आरोपी मदनलाल पुत्र छोगालाल कुमावत निवासी हाथीनाडा कांकरोली को गिरफ्तार कर उपकरण जब्त किए। तीनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही पूरे नगर में इस व्यवसाय से जुडे लोगों में खलबली मच गई। कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के शटर डाउन कर दिए।
No comments:
Post a Comment