Friday, March 27, 2009

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

राजसमन्द। समीपस्थ गांव केलवा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन पंचायत भवन के हाल में सम्पन्न हुआ। शिविर में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट राजसमन्द श्रीमती रेखा शर्मा, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, एडवोकेट वर्षा अतुल पालीवाल, वार्ड पंच मांगीलाल डाकोत, जगदीश, रामलाल, रतन देवी पालीवाल, एडवोकेट अक्षय पालीवाल, सुरेश चन्द्र आमेटा उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट रेखा शर्मा ने नरेगा श्रमिकाें को उनके हक एवं अधिकाराें के बारे में जानकारी दी और महिलाआें की समस्याआें के समाधान किए। पूर्व प्रधान राठौड ने महिलाआें के साथ हो रहे भेदभाव अत्याचार की ओर ध्यान दिया। वर्षा अतुल पालीवाल ने महिलाआें पर होने वाली घरेलू हिंसा, एडवोकेट अक्षय पालीवाल ने धुम्रपान अधिनियम, एडवाकेट सुरेश चन्द्र आमेटा ने सूचना के अधिकार पर जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव पंकज आचार्य, पटवारी धनेश, गिरीराज, नरेगा श्रमिक एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अक्षय पालीवाल ने किया।

No comments: